JEE मेंस की परीक्षा कुल 300 अंकों की होती है।जिसके लिए आपके पास 3 घंटे का समय होता है। हम इस ब्लॉगमें आपको JEE मेंस की बेस्ट तैयारी के लिए परफेक्ट टिप्स देंगे। जिसके मदद से आप आसानी से मेंस की परीक्षा में 200 से ज्यादा नंबर हासिल कर सकते हैं।साथ ही मेंस की परीक्षा पास करने के लिए किन बातों काध्यान रखना है यह भी बताएंगे।
1. सिलेबस अच्छे से कवर करें
किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है उसके पूरे सिलेबस को अच्छे से समझना। JEE मेंस की परीक्षा के लिए आपको लेटेस्ट सिलेबस पता होना चाहिए।इसके साथ ही पूरा सिलेबस कवर करना जरूरी है।
विषय -टॉपिक
गणित (Mathematics)
• समिश्र संख्या और द्विघात समीकरण
• मैट्रिक्स और डेटेर्मेनेंट्स
• सेट, रिलेशन औरफंशन
• मैथमेटिकल इंडक्शन
• क्रमचय और संचय
• माथेमैटिकल रीजनिंग
• लिमिट, कंटीन्यूटी और डिफ्रेंशिएबिलिटी
• इंटीग्रल कैलकुलस
• त्रिआयामी ज्यामिति
• डिफरेंशियल इक्वेशंस
• द्विपद प्रमेय और इसके सरलअनुप्रयोग
• अनुक्रम और श्रृंखला
• वेक्टर अलजेब्रा
• स्टैटिस्टिक्स और प्रोबेबिलिटी
• त्रिकोणमति
• निर्देशांक ज्यामिति इत्यादि।
भौतिकविज्ञान (Physics)
• इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
• गैसों का गतिज सिद्धांत
• करंट इलेक्ट्रिसिटी
• कम्युनिकेशन सिस्टम्स
• विद्युत चुम्बकीय प्रेरण और प्रत्यावर्ती धाराएं
• विद्युत धारा और चुंबकत्वके चुंबकीय प्रभाव
• घूर्णी गति
• थर्मोडायनामिक्स
• काईनेमेटिक्स
• कार्य, ऊर्जा और शक्ति
• ठोस और तरलपदार्थ के गुण
• गुरुत्वाकर्षण
• गति के नियम
• ऑप्टिक्स
• विद्युतचुम्बकीय तरंगें
• परमाणु और नाभिक
• इलेक्ट्रोस्टैटिक्स
• पदार्थ और विकिरण कीदोहरी प्रकृति इत्यादि।
रसायनविज्ञान (Chemistry)
• फिजिकल केमिस्ट्री
• सम बेसिक कॉन्सेप्ट्सइन केमिस्ट्री
• स्टेट्स ऑफ़ मैटर
• एटॉमिक स्ट्रक्चर
• इक्विलिब्रियम
• सर्फेस केमिस्ट्री
• केमिकल काइनेटिक्स एंड रेडॉक्स रिएक्शंसएंड एलेक्ट्रोकेमिस्ट्री
• ऑर्गेनिक केमिस्ट्री
• प्यूरिफिकेशन एंड कैरेक्टराइजेशन ऑफ़आर्गेनिक कंपाउंड्स
• हाइड्रोकार्बन् इत्यादि।
2. सही प्लानिंग
छात्रों को मेंस की परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए जरूरी है कि वो तैयारी एक सही प्लानिंग के साथ शुरू करें। इसके लिए आपको एक रूटीन तैयार करना पड़ेगा। जिसमें अभी सेक्शन के लिए समय निर्धारित करना होगा। इस बात का ध्यान रहे कि आप तैयारी के वक़्त कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा न्यूमेरिकल प्रश्नों को हल करसकें। बता दें कि अब इस परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्नों के साथ न्यूमेरिकलप्रश्न भी होंगे।
3. प्रैक्टिस करें
बतादें कि JEE की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न बहुत टफ होते हैं, इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करनी होगी। आपको रोजाना 70-80 प्रश्नों को हल करना चाहिए।न्यूमेरिकल सवालों पर ज्यादा प्रैक्टिस से आप अपने स्पीडपर भी कमांड करपाएंगे।
4. पुराने पेपर सॉल्व करें
प्रैक्टिसके लिए सबसे सही साधन है पुराने पेपर सॉल्व करना। आपको पिछले कुछ वर्षों के प्रश्नपत्र इक्कठा करने हैं और नियम से रोजाना उन्हें सॉल्व करना है। इससे आपको परीक्षा के सही पैटर्न और प्रश्नों के लेवल का अंदाजा मिल जाएगा। साथ ही आप परीक्षा के लिए कितने तैयार है यह भी आपको पता चल जायेगा।
5. नोट्स तैयार करें
जब आप मेंस की परीक्षा की तैयारी कर रहे हों तो आपको रोजाना पढ़ी हुई चीजों के नोट्स बनाते रहना चाहिए। इससे आपको परीक्षा से पहले सारे टॉपिक एक जगह परमिल जाएंगे। परीक्षा से 1 महीना पहले रिवीजन करना शूरू कर दें, ये नोट्स रिवीजनमें आपकी मदद करेगा। खुद से नोट्स तैयारकरने से आप अपनीतैयारी में सुधार करपाएंगे।
6. स्टडीमटेरियल का चयन
परीक्षामें अच्छे अंक हासिल करनेके लिए आपको बेस्ट स्टडी मटेरियल का चयन करना होगा। ज्यादातर छात्र पूरा समय कई तरह की किताबों और नोट्स को पढ़ने में व्यतीत कर देते हैं।आपको मेंस की परीक्षा के लिए रिफरेंस बुक की मदद लेनी चाहिए।रिफरेंस बुक में आपको पूरे सिलेबस के सैंपल पेपर्स के साथ शॉर्टकट ट्रिक्स भी मिल जाते हैं।
7. स्वास्थ का ध्यान रखें
अक्सर छात्र IIT-JEE की परीक्षा में हाई कॉम्पिटीशन को देखकर घबरा जाते हैं, और सबकुछ छोड़कर परीक्षा की तैयारी मेंलग जाते हैं। लेकिन बता दें कि ये दौर स्मार्ट स्टडी का है। आपको पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ का भी विशेष ध्यान रखना होगा। दिनभर में दिमाग कोकुछ समय के लिएरेस्ट दें।
अमरउजाला पाठकों के लिए विशेष छूट
आज ही एडमिशन लेने पर हमारे इन कोर्सों पर ujala20 कूपन के साथ 20% की खास छूट मिलेगी (अधिकतम छूट 10,000 रु.)। आज ही जुड़ें सफलता डॉट कॉम से और करें आईआईटी जेईईव नीट की पक्की तैयारी।
अधिकजानकारी और एडमिशन लेनेके लिए विजिट करें https://bit.ly/3ihquZQ
IITJEE और NEET से जुड़े अपने सभी सवालों का जवाब पाएं, अभी भरें ये फॉर्म:
https://forms.gle/MbEdm5haReYxwU3Z8
0 Comments