Michelle Obama: Career Advice From Michelle Obama To Get Success In Your Work - जानिए, क्या...



एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला

Updated Wed, 30 Sep 2020 06:02 PM IST








पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।



*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!









ख़बर सुनें





अमेरिका की भूतपूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा अपने भाषणों के लिए दुनियाभर में जानी जाती हैं। ये ही वजह है कि वो कई युवाओं की आदर्श भी हैं। वह मानती हैं कि युवा अक्सर खुद को साबित करने और अपना प्रभाव छोड़ने की जल्दी में रहते हैं। लेकिन सफलता हासिल करने के लिए एक नहीं, बल्कि कई सीढ़ियां चढ़ने की जरूरत होती है। इसलिए हाल ही अपने शो 'द मिशेल ओबामा पॉडकास्ट' में बात करते हुए उन्होंने उस करियर सलाह के बारे में लिसनर्स को बताया जो उन्होंने अपनी बेटी मालिया को भी दी थी।

 
किसी भी काम को करने में पीछे न हटें और पहल करें

मेरे साथ सबसे लंबे समय तक काम करने वाले युवाओं में एक क्वालिटी समान है। वे सभी किसी भी काम को छोटा नहीं मानते हैं। हर काम को करने के लिए तत्पर रहते हैं। उदाहरण के लिए वे एयरपोर्ट पर स्पीकर्स का स्वागत करने और किसी कार्यक्रम की शुरुआत से पहले साइट पर जाकर तैयारी करने जैसी मुश्किल जिम्मेदारियों को उठाने की खुद पहल करते हैं। आज ये ही लोग हैं जिन पर मैं अपना शेड्यूल मैनेज करने, बुक टुअर्स संभालने और अपनी कंपनी में काम करने के लिए भरोसा करती हूं।

 
मेहनती युवाओं में इंवेस्ट करना है पसंद

मेरे आसपास मौजूद कई युवा ऐसे काम भी लगन से करते हैं, जो वे असलियत में करने के इच्छुक नहीं होते, क्योंकि न तो उन्हें कोई इसके लिए शुक्रिया अदा करेगा और न ही उन्हें इस काम में मजा आएगा। इसके बावजूद उन्हें काम करते हुए देखकर मुझे एहसास होता है कि वे मेहनती और काम करने को उत्सुक हैं। 






अमेरिका की भूतपूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा अपने भाषणों के लिए दुनियाभर में जानी जाती हैं। ये ही वजह है कि वो कई युवाओं की आदर्श भी हैं। वह मानती हैं कि युवा अक्सर खुद को साबित करने और अपना प्रभाव छोड़ने की जल्दी में रहते हैं। लेकिन सफलता हासिल करने के लिए एक नहीं, बल्कि कई सीढ़ियां चढ़ने की जरूरत होती है। इसलिए हाल ही अपने शो 'द मिशेल ओबामा पॉडकास्ट' में बात करते हुए उन्होंने उस करियर सलाह के बारे में लिसनर्स को बताया जो उन्होंने अपनी बेटी मालिया को भी दी थी।






 


किसी भी काम को करने में पीछे न हटें और पहल करें






मेरे साथ सबसे लंबे समय तक काम करने वाले युवाओं में एक क्वालिटी समान है। वे सभी किसी भी काम को छोटा नहीं मानते हैं। हर काम को करने के लिए तत्पर रहते हैं। उदाहरण के लिए वे एयरपोर्ट पर स्पीकर्स का स्वागत करने और किसी कार्यक्रम की शुरुआत से पहले साइट पर जाकर तैयारी करने जैसी मुश्किल जिम्मेदारियों को उठाने की खुद पहल करते हैं। आज ये ही लोग हैं जिन पर मैं अपना शेड्यूल मैनेज करने, बुक टुअर्स संभालने और अपनी कंपनी में काम करने के लिए भरोसा करती हूं।

 
मेहनती युवाओं में इंवेस्ट करना है पसंद

मेरे आसपास मौजूद कई युवा ऐसे काम भी लगन से करते हैं, जो वे असलियत में करने के इच्छुक नहीं होते, क्योंकि न तो उन्हें कोई इसके लिए शुक्रिया अदा करेगा और न ही उन्हें इस काम में मजा आएगा। इसके बावजूद उन्हें काम करते हुए देखकर मुझे एहसास होता है कि वे मेहनती और काम करने को उत्सुक हैं। 









Post a Comment

0 Comments