IBPS Recruitment 2020: बैंक में क्लर्क के 1500 से ज्यादा...

Jobs

oi-Shilpa Thakur

|

नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने विभिन्न बैंकों में क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक सहित कई बैंकों में क्लेरिकल कैडर के पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और पदों की कुल संख्या 1557 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसका डायरेक्ट लिंक इस खबर में नीचे भी दिया गया है, उसपर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं।

IBPS Recruitment 2020, bank jobs, jobs in bank, sarkari naukari, sarkari naukari 2020, government jobs, clerk jobs, ibps, ibps clerk jobs, आईबीपीएस भर्ती 2020, आईबीपीएस, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी 2020, बैंक में नौकरी, क्लर्क की नौकरी

इन पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती कॉमन रिक्रूटमेंट प्रॉसेस (सीआरपी) के माध्यम से होगी। आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण कराने की अंतिम तारीख 23 सितंबर, 2020 रखी गई है। यानी इस तारीख के बाद कोई पंजीकरण नहीं कर पाएगा। इसके अलावा आवेदन फॉर्म में सुधार और आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तारीख भी 23 सितंबर ही है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लें, उसमें आपको शैक्षिक योग्यता और आयुसीमा सहित सारी जरूरी जानकारी मिल जाएगी।

कैसे करें आवेदन-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाएं।
  • अब रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड ईमेल या फोन नंबर पर मिलेगा, उसकी सहायता से लॉगइन करें।
  • अब आवेदन फॉर्म भरें और सब्मिट कर दें।
  • उम्मीदवार चाहें तो आवेदन फॉर्म को भरने के बाद उसे डाउनलोड कर लें।
  • भविष्य की सुविधा के लिए इसका प्रिंट लेने की सलाह दी जाती है।

अधिसूचना आपको वेबसाइट पर भी मिल जाएगी। इसके अलावा इस खबर में नीचे भी इसका डायरेक्ट लिंक दिया गया है, उसपर क्लिक करके भी अधिसूचना को पढ़ा जा सकता है।

सीडीएस-II परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित, यूपीएससी की वेबसाइट पर करे चेक




Post a Comment

0 Comments