(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
2/9स्टांप कलेक्शन

विभिन्न देशों की पोस्टल स्टांप कलेक्ट करने वालों को philatelist कहते हैं। यह शौक कहलाता है philately।
3/9कॉइन्स एंड करंसी

अक्सर ऐसे लोग मिल जाते हैं जिन्हें अलग-अलग देशों की करंसी कलेक्ट करने का शौक होता है। खास तौर पर स्कूल जाने वाले टीनेजर्स अक्सर यह सब करते हैं। यह शौक रखने वाले कहलाते हैं numismatist।
4/9पोस्टकार्ड कलेक्शन

अलग-अलग देशों का पोस्टकार्ड कलेक्ट करना भी एक प्रकार का शौक कहलाता है। इस शौक को कहते हैं deltiology और ऐसा करने वाले कहलाते हैं deltiologist।
5/9चिड़ियों के अंडे

ऐसे लोग जो अलग-अलग प्रकार की चिड़ियों के अंडे का संग्रह करते हैं उन्हें oologist कहते हैं।
6/9टेडी बेअर

टेडी बेअर कलेक्ट करने का शौक बहुत ही प्यार है। जो लोग यह शौक रखते हैं उन्हें arctophile कहते हैं।
7/9बटरफ्लाई एंड मोथ्स

वैसे तो कुछ जंतु विज्ञानी भी अपनी रिसर्च के लिए बटरफ्लाई और मोथ्स को एकत्र करते हैं। मगर कुछ लोग शौकिया तौर पर भी ऐसा करते हैं, ऐसे लोगों को lepidopterist कहते हैं।
8/9विभिन्न प्रकार की इन्सेक्ट्स

कुछ लोगों को insects के बारे में जानने का बहुत शौक होता है। ऐसे लोग कई बार विभिन्न प्रकार की flies को कलेक्ट करते हैं। इन्हें dipterist कहते हैं।
9/9पुराने बॉन्ड और शेयर सर्टिफिकेट्स

शेयर और सट्टे से जुड़े कुछ लोगों को पुराने बॉन्ड और शेयर सर्टिफिकेट एकत्र करने का काफी शौक होता है। ऐसे लोगों को कहते हैं scripophilist।


0 Comments