एजुकेशन डेस्क,अमर उजाला
Updated Thu, 03 Sep 2020 02:02 PM IST
ख़बर सुनें
कलकत्ता विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालयों के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय ने यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष या आखिरी सत्र की परीक्षाओं के तारीखों की घोषणा कर दी है।
इसे भी पढ़ें-IGNOU June TEE 2020 : डेटशीट जारी, डायरेक्ट लिंक से जल्द करें डाउनलोड
स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के आखिरी वर्ष की ये परीक्षाएं एक अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक आयोजित होंगी। बताया जा रहा है कि परीक्षाओं के बाद विश्वविद्यालय अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट भी जारी कर देगा। विश्वविद्यालय की कुलपति सोनाली चक्रबर्ती बैनर्जी ने परीक्षाओं के शेड्यूल के जारी होने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कलकत्ता विश्वविद्यालय की यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के आखिरी वर्ष व सत्र की परीक्षाएं एक अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर के बीच होंगी।
इसे भी पढ़ें-जेईई परीक्षा में शामिल नहीं हो सके पश्चिम बंगाल के 75 फीसदी छात्र: ममता बनर्जी
इसे भी पढ़ें-IGNOU June TEE 2020 : डेटशीट जारी, डायरेक्ट लिंक से जल्द करें डाउनलोड
स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के आखिरी वर्ष की ये परीक्षाएं एक अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक आयोजित होंगी। बताया जा रहा है कि परीक्षाओं के बाद विश्वविद्यालय अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट भी जारी कर देगा। विश्वविद्यालय की कुलपति सोनाली चक्रबर्ती बैनर्जी ने परीक्षाओं के शेड्यूल के जारी होने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कलकत्ता विश्वविद्यालय की यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के आखिरी वर्ष व सत्र की परीक्षाएं एक अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर के बीच होंगी।
इसे भी पढ़ें-जेईई परीक्षा में शामिल नहीं हो सके पश्चिम बंगाल के 75 फीसदी छात्र: ममता बनर्जी
ये परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। विद्यार्थियों को परीक्षा के प्रश्न पत्र ईमेल या व्हाट्सऐप्प के जरिए भेजे जाएंगे। विद्यार्थी पेपर हल करने के बाद आंसर शीट की हार्ड कॉपी अपने सम्बंधित विभाग में चौबीस घंटे के भीतर जमा कर सकते हैं। इसके अलावा विद्यार्थी वेबसाइट पर भी आंसर शीट अपलोड कर सकते हैं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूजी और पीजी की लास्ट ईयर / सेमेस्टर की परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग वाली याचिका खारिज करने के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने सूबे के सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों को आखिरी सत्र की परीक्षाओं को एक अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच आयोजित कराने के लिए कहा था।


0 Comments