Education News News : JEE Main September 2020: कैसा रहा बीई-बीटेक...

JEE Main BE BTech 2020 paper analysis: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन सितंबर 2020 पेपर-1 की परीक्षा आज (2 सितंबर 2020) से शुरू हुई है। देशभर में 650 से ज्यादा केंद्रों पर पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 से शुरू होकर दोपहर 12 बजे खत्म हुई। वहीं, दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शुरू हुई।

इस बार जेईई मेन की परीक्षा के लिए करीब 9 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। पहले शिफ्ट की परीक्षा खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स ने अपना अनुभव शेयर किया। बताया कि बीई/बीटेक प्रवेश परीक्षा का प्रश्नपत्र कैसा रहा।

कैसी रही परीक्षा
एग्जाम देकर निकले स्टूडेंट्स ने कहा कि पेपर-1 बहुत ज्यादा टफ नहीं था, लेकिन बहुत आसान भी नहीं कह सकते। प्रश्नपत्र मध्यम डिफिकल्टी लेवल वाला था।

ये भी पढ़ें : JEE Main 2020: परीक्षा शुरू, इन बातों का रखें खास ख्याल, NTA ने जारी किए दिशानिर्देश

वहीं, एग्जाम सेंटर्स से भी किसी तरह की परेशानी की खबर नहीं आई है। स्टूडेंट्स का कहना था कि परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 सुरक्षा के सभी जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं। नियमों का पूरा पालन किया और करवाया जा रहा है।

हम जल्द ही एग्जाम की विस्तृत एनालिसिस इस खबर में देंगे। अपडेट्स के लिए विजिट करते रहें।



Post a Comment

0 Comments