वर्तमान समय में इंजीनियरिंग एक अग्रणी करियर विकल्प है। जो स्टूडेंट इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उनके लिए SGT यूनिवर्सिटी में संचालित हो रहे इंजीनियरिंग के कोर्स सहायक सिद्ध हो सकते हैं। एसजीटी यूनिवर्सिटी का इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय अत्याधुनिक तकनीक व संसाधनों से सुसज्जित है। जहां विश्व स्तरीय शिक्षक अपनी सेवाएं देते हैं। इसमें पाँच विभाग शामिल हैं सिविल इंजीनियरिंग (CE), कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (CSE), इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग (ECE), मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ME), और एप्लाइड साइंसेज और मानविकी। जहां इंजीनियरिंग केविभिन्न यूजी, पीजी व शोध कोर्स संचालित होते हैं।
छात्र केन्द्रित एजुकेशन सिस्टम
यहां कोर्सों कोविशेष रूप से उद्योगों व अन्य रोजगार क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करने और छात्रों को राष्ट्रीय एवंअंतरराष्ट्रीय सेवाओं के लिए तैयार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह विश्वविद्यालय के FRICS (फ्लेक्सिबल रिसर्च इंटीग्रेटेड क्रेडिटसिस्टम) को अपनाकर छात्र केंद्रित शैक्षणिक वातावरण की स्थापना कर रहा है।FRICS छात्रों को अपनी रुचि के विषयों को चुनने का अधिकार देता है। पाठ्यक्रमों को सबसे उन्नत शिक्षण प्रणालियों अर्थात प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (PBL), रिसर्च बेस्ड लर्निंग (RBL), कोऑपरेटिव लर्निंग, साथ ही नवीनतम लर्निंग टूल्स और लर्निंग मोड्स को अपनाकर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार सावधानीपूर्वक बनाया गया है। क्लास-रूम और लैब आधुनिक शिक्षण सहायक सामग्री से सुसज्जित हैं ताकि नवीनतम शिक्षण को सुविधाजनक बनाया जा सके।
शानदार एकेडमिक बोर्ड एवं इंफ्रास्ट्रकचरल सेवाएं
यहां अध्यापन के लिएआईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से शिक्षकों को एकेडमिक बोर्ड में लाया जाता है। संकाय के शिक्षकोंको इंडस्ट्री के साथ-साथ रिसर्च के क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव है। वो छात्र-केंद्रित शैक्षणिक दृष्टिकोणों के लिए समर्पित हैं। छात्रों को परियोजनाओं पर काम करने के ढ़ेरों अवसर दिए जाते हैं जो सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिकप्रयोग में लाने के लिए एक मंच प्रदान करते हैं।
यहसभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है जिसमें अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब और WIFI सक्षम परिसर शामिल हैं। पुस्तकालय में न केवल पाठ्य पुस्तकों, संदर्भ पुस्तकों और वैज्ञानिक पत्रिकाओं के नवीनतम संग्रह है, बल्कि बेहतरीन ई-लर्निंग टूल्स भी मौजूद हैं। इसके अतिरिक्तइसका'बुक-बैंक सिस्टम' एक बहुत ही अनूठी विशेषता है, जो छात्रों को पूरे सेमेस्टर के लिए एक बार विषय पाठ्य पुस्तकों को उधार लेने की अनुमति देता है। ऊपर वर्णित सुविधाओं के अलावा स्टूडेंट्स छात्रावास, मेस सेवाओं, चिकित्सा सेवाओं, खेल परिसर, केंद्रीय पुस्तकालय, परिवहन सेवा जैसी सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।
संचालित कोर्स एवं कार्यक्रम
स्नातक कोर्स (UNDER GRADUATE)
-
B.TECH. (CIVIL ENGINEERING)
-
B.TECH. (COMPUTER SCIENCE & ENGINEERING)
-
B.TECH. (MECHANICAL ENGINEERING)
-
BACHELOR OF COMPUTER APPLICATIONS (BCA)
-
BACHELOR OF COMPUTER APPLICATIONS (BCA) (CLOUD COMPUTING)
परास्नातक कोर्स (POST GRADUATE)
-
M.TECH. (CIVIL ENGINEERING)
-
M.TECH. (COMPUTER SCIENCE & ENGINEERING)
-
M.TECH. (ELECTRONICS & COMMUNICATION ENGINEERING)
-
M.TECH. (MECHANICAL ENGINEERING)
डॉक्टरेट (DOCTORATE)
-
DOCTOR OF PHILOSOPHY (CIVIL ENGINEERING)
-
DOCTOR OF PHILOSOPHY (COMPUTER SCIENCE & ENGINEERING)
-
DOCTOR OF PHILOSOPHY (ELECTRONICS & COMMUNICATION ENGINEERING)
प्लेसमेंट एवं इंटर्नशिप
यहां का कॉर्पोरेट रिसोर्ससेंटर (सीआरसी) सभी प्रशिक्षण और प्लेसमेंट से संबंधित गतिविधियों का ख्याल रखता है। छात्रों के कॉर्पोरेट रूझान का ध्यान रखते हुए विशेष क्रेडिट पाठ्यक्रम विकसित किए गए हैं जिसमें सॉफ्ट स्किल डेवेलपमेंट और व्यक्तित्व विकास केसेसन शामिल हैं। जिसमें संचार कौशल, साक्षात्कार कौशल और ग्रुप डिस्कसन स्किल को विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया जाता है क्योंकि ये आज के पेशेवरों की मूलभूत आवश्यकताएं हैं। इंटर्नशिप सहायता कार्यक्रमों, प्री-प्लेसमेंट कार्यशालाओं, इंडस्ट्रीयल यात्राओं के दौरान छात्रों को विशेषज्ञों द्वारा सफलताके गुरूमंत्र दिए जाते हैं।
पात्रता मानदंड, प्रवेश प्रक्रिया आदि की अधिक जानकारी के लिए आप हमारी आधिकारिक वेबसाइट https://sgtuniversity.ac.in/ पर जा सकते हैं या मेल, फोन एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं।
एसजीटी विश्वविद्यालय छात्रों के लिए विशेष व्याख्यानमाला का आयोजन करता है और नई व बेहतर तकनीक सीखाने के लिए विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों से संबंधित कृषि विशेषज्ञों को आमंत्रित करता है।
पात्रता मानदंड, प्रवेश प्रक्रिया आदि की अधिक जानकारी के लिए आप हमारी आधिकारिक वेबसाइट https://sgtuniversity.ac.in/ पर जा सकते हैं या मेल, फोन या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं।
एसजीटी यूनिवर्सिटी का प्रमुख उद्देश्य छात्रों को जिज्ञासु, रचनात्मक व आत्मविश्वासी बनाना है ताकि वो एक अलग मुकाम हासिल कर सकें। यहां पर प्रदान की गई शिक्षा के कारण आज हमारे छात्र विश्व में एक अलग पहचान बनाए हुए हैं।
अधिक जानकारी के लिए लॉगिन करे www.sgtuniversity.ac.in
Apply Now: https://bit.ly/3kJUq2y
(ADVERTORIAL)
वर्तमान समय में इंजीनियरिंग एक अग्रणी करियर विकल्प है। जो स्टूडेंट इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उनके लिए SGT यूनिवर्सिटी में संचालित हो रहे इंजीनियरिंग के कोर्स सहायक सिद्ध हो सकते हैं। एसजीटी यूनिवर्सिटी का इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय अत्याधुनिक तकनीक व संसाधनों से सुसज्जित है। जहां विश्व स्तरीय शिक्षक अपनी सेवाएं देते हैं। इसमें पाँच विभाग शामिल हैं सिविल इंजीनियरिंग (CE), कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (CSE), इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग (ECE), मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ME), और एप्लाइड साइंसेज और मानविकी। जहां इंजीनियरिंग केविभिन्न यूजी, पीजी व शोध कोर्स संचालित होते हैं।
SGT University
- फोटो : SGT University
छात्र केन्द्रित एजुकेशन सिस्टम
यहां कोर्सों कोविशेष रूप से उद्योगों व अन्य रोजगार क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करने और छात्रों को राष्ट्रीय एवंअंतरराष्ट्रीय सेवाओं के लिए तैयार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह विश्वविद्यालय के FRICS (फ्लेक्सिबल रिसर्च इंटीग्रेटेड क्रेडिटसिस्टम) को अपनाकर छात्र केंद्रित शैक्षणिक वातावरण की स्थापना कर रहा है।FRICS छात्रों को अपनी रुचि के विषयों को चुनने का अधिकार देता है। पाठ्यक्रमों को सबसे उन्नत शिक्षण प्रणालियों अर्थात प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (PBL), रिसर्च बेस्ड लर्निंग (RBL), कोऑपरेटिव लर्निंग, साथ ही नवीनतम लर्निंग टूल्स और लर्निंग मोड्स को अपनाकर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार सावधानीपूर्वक बनाया गया है। क्लास-रूम और लैब आधुनिक शिक्षण सहायक सामग्री से सुसज्जित हैं ताकि नवीनतम शिक्षण को सुविधाजनक बनाया जा सके।
शानदार एकेडमिक बोर्ड एवं इंफ्रास्ट्रकचरल सेवाएं
यहां अध्यापन के लिएआईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से शिक्षकों को एकेडमिक बोर्ड में लाया जाता है। संकाय के शिक्षकोंको इंडस्ट्री के साथ-साथ रिसर्च के क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव है। वो छात्र-केंद्रित शैक्षणिक दृष्टिकोणों के लिए समर्पित हैं। छात्रों को परियोजनाओं पर काम करने के ढ़ेरों अवसर दिए जाते हैं जो सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिकप्रयोग में लाने के लिए एक मंच प्रदान करते हैं।
यहसभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है जिसमें अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब और WIFI सक्षम परिसर शामिल हैं। पुस्तकालय में न केवल पाठ्य पुस्तकों, संदर्भ पुस्तकों और वैज्ञानिक पत्रिकाओं के नवीनतम संग्रह है, बल्कि बेहतरीन ई-लर्निंग टूल्स भी मौजूद हैं। इसके अतिरिक्तइसका'बुक-बैंक सिस्टम' एक बहुत ही अनूठी विशेषता है, जो छात्रों को पूरे सेमेस्टर के लिए एक बार विषय पाठ्य पुस्तकों को उधार लेने की अनुमति देता है। ऊपर वर्णित सुविधाओं के अलावा स्टूडेंट्स छात्रावास, मेस सेवाओं, चिकित्सा सेवाओं, खेल परिसर, केंद्रीय पुस्तकालय, परिवहन सेवा जैसी सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।
SGT University
- फोटो : SGT University
संचालित कोर्स एवं कार्यक्रम
स्नातक कोर्स (UNDER GRADUATE)
-
B.TECH. (CIVIL ENGINEERING)
-
B.TECH. (COMPUTER SCIENCE & ENGINEERING)
-
B.TECH. (MECHANICAL ENGINEERING)
-
BACHELOR OF COMPUTER APPLICATIONS (BCA)
-
BACHELOR OF COMPUTER APPLICATIONS (BCA) (CLOUD COMPUTING)
परास्नातक कोर्स (POST GRADUATE)
-
M.TECH. (CIVIL ENGINEERING)
-
M.TECH. (COMPUTER SCIENCE & ENGINEERING)
-
M.TECH. (ELECTRONICS & COMMUNICATION ENGINEERING)
-
M.TECH. (MECHANICAL ENGINEERING)
डॉक्टरेट (DOCTORATE)
-
DOCTOR OF PHILOSOPHY (CIVIL ENGINEERING)
-
DOCTOR OF PHILOSOPHY (COMPUTER SCIENCE & ENGINEERING)
-
DOCTOR OF PHILOSOPHY (ELECTRONICS & COMMUNICATION ENGINEERING)
प्लेसमेंट एवं इंटर्नशिप
यहां का कॉर्पोरेट रिसोर्ससेंटर (सीआरसी) सभी प्रशिक्षण और प्लेसमेंट से संबंधित गतिविधियों का ख्याल रखता है। छात्रों के कॉर्पोरेट रूझान का ध्यान रखते हुए विशेष क्रेडिट पाठ्यक्रम विकसित किए गए हैं जिसमें सॉफ्ट स्किल डेवेलपमेंट और व्यक्तित्व विकास केसेसन शामिल हैं। जिसमें संचार कौशल, साक्षात्कार कौशल और ग्रुप डिस्कसन स्किल को विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया जाता है क्योंकि ये आज के पेशेवरों की मूलभूत आवश्यकताएं हैं। इंटर्नशिप सहायता कार्यक्रमों, प्री-प्लेसमेंट कार्यशालाओं, इंडस्ट्रीयल यात्राओं के दौरान छात्रों को विशेषज्ञों द्वारा सफलताके गुरूमंत्र दिए जाते हैं।
पात्रता मानदंड, प्रवेश प्रक्रिया आदि की अधिक जानकारी के लिए आप हमारी आधिकारिक वेबसाइट https://sgtuniversity.ac.in/ पर जा सकते हैं या मेल, फोन एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं।
एसजीटी विश्वविद्यालय छात्रों के लिए विशेष व्याख्यानमाला का आयोजन करता है और नई व बेहतर तकनीक सीखाने के लिए विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों से संबंधित कृषि विशेषज्ञों को आमंत्रित करता है।
पात्रता मानदंड, प्रवेश प्रक्रिया आदि की अधिक जानकारी के लिए आप हमारी आधिकारिक वेबसाइट https://sgtuniversity.ac.in/ पर जा सकते हैं या मेल, फोन या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं।
एसजीटी यूनिवर्सिटी का प्रमुख उद्देश्य छात्रों को जिज्ञासु, रचनात्मक व आत्मविश्वासी बनाना है ताकि वो एक अलग मुकाम हासिल कर सकें। यहां पर प्रदान की गई शिक्षा के कारण आज हमारे छात्र विश्व में एक अलग पहचान बनाए हुए हैं।
अधिक जानकारी के लिए लॉगिन करे www.sgtuniversity.ac.in
Apply Now: https://bit.ly/3kJUq2y
(ADVERTORIAL)
0 Comments