
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन (यूपीपीसीएल), लखनऊ ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सहायक लेखाकार (असिस्टेंट अकाउंटेंट) के पदों पर भर्ती होगी। कुल पदों की संख्या 33 है। इनमें से 21 पद अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लिए आरक्षित हैं, 11 पद अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं और 01 पद अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन उत्तर प्रदेश विद्युत सेवा आयोग के अधीन आता है। वहीं ये भर्ती ग्रप सी लेवल पर हो रही है। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति यूपीपीसीएल लिमिटेड के साथ साथ उसकी सहयोगी कंपनियों में की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लें। इसमें आपको आवश्यक शैक्षिक योग्यता और आयुसीमा सहित बाकी की सारी जानकारी मिल जाएगी। अधिसूचना को आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं, इसके अलावा इस खबर में नीचे भी उसका लिंक दिया गया है। आप उस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी अधिसूचना को पढ़ सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 9 सितंबर, 2020 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 सितंबर, 2020 रखी गई है। यानी इस तारीख के बाद कोई आवेदन नहीं कर सकता है। उम्मीदवार आवेदन करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से 29 सितंबर तक कर सकते हैं। इसके अलावा अगर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान चालान के माध्यम से करना चाहते हैं तो इसके लिए अंतिम तारीख 1 अक्टूबर, 2020 रखी गई है। इसके साथ ही इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन अक्टूबर महीने के आखिरी हफ्ते में किया जाएगा। ये परीक्षा कंप्यूटर आधारिक परीक्षा यानी सीबीटी परीक्षा होगी।
0 Comments