न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Updated Thu, 27 Aug 2020 08:13 PM IST
विचार व्यक्त करतें शिक्ष मंत्री
- फोटो : अमर उजाला।
ख़बर सुनें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि भारत विश्वगुरु का दर्जा अर्जित कर दुनिया का मार्गदर्शन करें। नए भारत के निर्माण की दिशा में हम सभी को एकजुट होकर काम करना होगा। इस दिशा में नई शिक्षा नीति सहायक साबित होगी, क्योंकि यह प्रभावशाली और संवादपूर्ण भी है। उक्त बातें शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बीएचयू में नवनिर्मित शिक्षा संकुल के ऑनलाइन उद्घाटन के अवसर पर कहीं।
विश्वविद्यालय परिसर के कर्मचारी स्वास्थ्य संकुल के पास बने आवास संकुल के उदघाटन समारोह में शिक्षा मंत्री ने विश्वविद्यालय को इंस्टीट्यूट आफ एमेनेंस का दर्जा मिलने, आईएमएस में एम्स जैसी सुविधा दिए जाने सहित अन्य उपलब्धियों की चर्चा की।
इस दौरान कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर ने बताया कि 57.25 करोड़ रुपए की लागत से तैयार शिक्षक आवास संकुल का निर्माण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा नवंबर 2018 में शुरू हुआ। लॉकडाउन के बाद भी 20 महीने में बनकर तैयार हुआ है। संकुल के दो ब्लॉक में 200 फ्लैट हैं। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए रेक्टर प्रोफेसर वीके शुक्ला ने बताया कि विश्वविद्यालय ने 100 गांवों को गोद लिया है और 20 गांव में काम भी शुरू हो गया है।
विश्वविद्यालय परिसर के कर्मचारी स्वास्थ्य संकुल के पास बने आवास संकुल के उदघाटन समारोह में शिक्षा मंत्री ने विश्वविद्यालय को इंस्टीट्यूट आफ एमेनेंस का दर्जा मिलने, आईएमएस में एम्स जैसी सुविधा दिए जाने सहित अन्य उपलब्धियों की चर्चा की।
इस दौरान कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर ने बताया कि 57.25 करोड़ रुपए की लागत से तैयार शिक्षक आवास संकुल का निर्माण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा नवंबर 2018 में शुरू हुआ। लॉकडाउन के बाद भी 20 महीने में बनकर तैयार हुआ है। संकुल के दो ब्लॉक में 200 फ्लैट हैं। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए रेक्टर प्रोफेसर वीके शुक्ला ने बताया कि विश्वविद्यालय ने 100 गांवों को गोद लिया है और 20 गांव में काम भी शुरू हो गया है।


0 Comments