Nhb Recruitment 2020 Chief Risk Officer, Manager (legal), Economics And Strategy And Other Posts Vacant Know...




जॉब डेस्क, अमर उजाला, Updated Thu, 27 Aug 2020 09:17 AM IST










NHB Recruitment 2020 : राष्ट्रीय आवास बैंक (National Housing Bank) में अनेक पदों पर भर्तियां चल रही हैं। इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी की गई है, जिसके तहत एनएचबी ने चीफ रिस्क ऑफिसर, मैनेजर (लीगल), इकोनॉमिक्स और स्ट्रेट्रेजी समेत अन्य पद के रिक्त पदों पर आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट या आगे दी गई नोटिफिकेशन के माध्यम से पहले सभी जानकारियों से अवगत हो जाएं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 28 अगस्त, 2020 निर्धारित की गई है। यानि उम्मीदवारों के पास आवेदन के लिए एक दिन बाकी है। इसके साथ ही आप अब घर बैठे करें सरकारी नौकरी की पक्की तैयारी सिर्फ Safalta.com पर। इस नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड देखें।





Post a Comment

0 Comments