एजुकेशन डेस्क,अमर उजाला
Updated Thu, 27 Aug 2020 01:49 PM IST
ख़बर सुनें
सितंबर में होने वाली नीट और जेईई परीक्षाओं को लेकर 'अमरउजालाडॉटकॉम' के पोल में पांच हजार से ज्यादा पाठकों ने हिस्सा लिया और इन प्रवेश परीक्षाओं को लेकर अपनी राय साझा की। दरअसल, इस वक्त देश में इंजीनियरिंग और मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली जेईई व नीट परीक्षाओं को लेकर घमासान मचा हुआ है और छात्र, शिक्षक और राजनीतिक दल दो रायों में बंटे हुए हैं। ऐसे में 'अमरउजालाडॉटकॉम' ने इस महत्वपूर्ण विषय पर सोशल मीडिया पोल के जरिए पाठकों की राय जानी।
पाठकों ने फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और वेबसाइट पोल के जरिए नीट व जेईई परीक्षाओं को स्थगित करने और परीक्षाओं को तय वक्त पर कराने को लेकर अपनी राय दी।
62 फीसदी पाठकों ने कहा- स्थगित होनी चाहिए जेईई-नीट परीक्षा
इस पोल में हिस्सा लेने वाले 62.6 फीसदी से ज्यादा पाठकों ने सितंबर में आयोजित होने वाली जेईई व नीट परीक्षा को स्थगित करने की बात कही। जबकि, 37.4 फीसदी पाठकों ने परीक्षाओं को तय वक्त पर कराने में हामी भरी।
पाठकों ने फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और वेबसाइट पोल के जरिए नीट व जेईई परीक्षाओं को स्थगित करने और परीक्षाओं को तय वक्त पर कराने को लेकर अपनी राय दी।
62 फीसदी पाठकों ने कहा- स्थगित होनी चाहिए जेईई-नीट परीक्षा
इस पोल में हिस्सा लेने वाले 62.6 फीसदी से ज्यादा पाठकों ने सितंबर में आयोजित होने वाली जेईई व नीट परीक्षा को स्थगित करने की बात कही। जबकि, 37.4 फीसदी पाठकों ने परीक्षाओं को तय वक्त पर कराने में हामी भरी।
'अमर उजाला' ने पोल के माध्यम से पाठकों से पूछा था कि क्या आप मानते हैं कि सितंबर में होने वाली नीट व जेईई परीक्षा का आयोजन किया जाना चाहिए? इस पर पाठकों ने अपनी राय दी और ज्यादातर पाठकों ने कहा कि इन प्रवेश परीक्षाओं के स्थगित कर देना चाहिए। गौरतलब है कि जेईई मेन की परीक्षा एक सितंबर से लेकर छह सितंबर के बीच आयोजित होनी है। जबकि, नीट की परीक्षा 13 सितंबर का आयोजित होगी।
0 Comments