Jobs
oi-Shilpa Thakur
नई दिल्ली। जेईई (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) मेन परीक्षा 2020 और नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) हर साल बड़े स्तर पर आयोजित होती हैं। लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण दोनों ही परीक्षाओं के नियमों में बदलाव हुए हैं और सरकार ने भी छात्रों को राहत देने के लिए कई कदम उठाए हैं। इस बीच जेईई और नीट परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को परिवहन से संबंधित कोई दिक्कत ना आए, इसके लिए आईआईटी के छात्रों ने एक शानदार पहल शुरू की है। इन छात्रों ने इसके लिए एक पोर्टल की शुरुआत की है।
कोरोना वैक्सीन की रेस में ये चार देश आगे, जानिए इनसे जुड़ी अहम बातें
इन्होंने एजुराइड www.eduride.in नाम का पोर्टल शुरू किया गया है, जो छात्रों की परिवहन संबंधित दिक्कतें दूर करेगा। दरअसल कोरोना वायरस महामारी के खतरे को देखते हुए छात्रों ने यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर चिंता जाहिर की थी। बहुत से छात्र लॉकडाउन के कारण अलग-अलग शहरों में फंसे हुए हैं, जो परीक्षा केंद्रों से काफी दूर हैं। ऐसे में इन छात्रों की मदद के लिए ये पोर्टल शुरू किया गया है। इससे उन छात्रों को ज्यादा मदद मिलेगी, जो दूरदराज और कमजोर संपर्क वाले इलाकों में रहते हैं।
इसे लेकर आईआईटी दिल्ली के निदेशक वी रामगोपाल राव का कहना है कि छात्रों के लिए कोरोना महामारी के बीच सबसे बड़ी समस्या समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना है। इसलिए विभिन्न आईआईटी के छात्रों और पूर्व छात्रों ने मिलकर पोर्टल शुरू किया है। जिससे जरूरतमंद छात्रों की मदद की जाएगी। इस पोर्टल का डायरेक्ट लिंक हमने भी इस खबर में नीचे दिया है। उसपर क्लिक करके छात्र अधिक जानकारी ले सकते हैं। इसके साथ ही इस पोर्टल पर वो लोग भी जुड़ सकते हैं, जो खुद छात्रों की मदद करना चाहते हैं। इसके लिए सबसे पहले पूर्व छात्र, स्वयंसेवी और उम्मीदवार पंजीकरण करेंगे। फिर स्वयंसेवियों और उम्मीदवार के संपर्क की जानकारी साझा करके उन्हें जोड़ा जाएगा।
12 अगस्त को रूस से आ रही है पहली कोरोना वायरस वैक्सीन, जानिए इसके बारे में सबकुछ
परिवहन संबंधित मदद के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
ओडिशा: NEET-JEE परीक्षा में छात्रों को थोड़ी राहत, मिलेगी आने-जाने और रुकने की मुफ्त सुविधा
0 Comments