इसी कड़ी में गृह मंत्रालय ने मुंबई में लोकल ट्रेनों के संचालन की अनुमति दे दी है। कोरोना वायरस महामारी के बीच महीनों से बंद पड़ी यह सुविधा विशेषकर जेईई मेन और नीट के अभ्यर्थियों के लिए शुरू की गई है।
कैसे कर सकते हैं यात्रा
सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि 'जेईई मेन और नीट के लिए सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे के मुंबई सब-अर्बन नेटवर्क की स्पेशल सब-अर्बन ट्रेन सेवाएं शुरू करने की अनुमति मिली है। स्टूडेंट्स और उनके अभिभावक परीक्षा वाले दिन इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। सब-अर्बन स्टेशंस में एंट्री करने के लिए परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड काम आएंगे।'
ये भी पढ़ें : JEE Main 2020: आज से परीक्षा, NTA की इन बातों का रखें खास ख्याल
प्रमुख रेलवे स्टेशंस पर अतिरिक्त बुकिंग काउंटर्स बनाए गए हैं। ताकि स्टूडेंट्स को किसी तरह की परेशानी न आए।
परीक्षा के दिन स्टूडेंट्स को ट्रेन स्टेशंस में एंट्री में कोई परेशानी न हो, इसका ख्याल रखने के लिए स्टेशन और सिक्योरिटी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही स्टूडेंट्स से भी कोविड-19 के मद्देनजर जरूरी नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है।
0 Comments