HPPSC exams 2020 dates issued regarding different recruitment exams

Jobs

oi-Shilpa Thakur

|

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर इस संबंध में शेड्यूल जारी किया है। ये परीक्षाएं नवंबर महीने में होंगी। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस शेड्यूल में बताया है कि कौन सी परीक्षा किस दिन आयोजित की जाएगी। आप चाहें तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी इस संबंध में अधिक जानकारी ले सकते हैं। इस खबर में नीचे इसका डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है, उसपर क्लिक करके भी विस्तृत जानकारी ली जा सकती है।

hppsc recruitment 2020, hppsc notification 2020, hppsc exam date 2020, hppsc admit card 2020, hppsc recruitment 2020 notification, hppsc latest notifications, hppsc home page, hppsc sign in, hppsc log in, hppsc syllabus, hppsc home, hpsssb hamirpur, hpu login, hppsc previous year paper, hppsc login, hppsc official website, sarkari naukari, sarkari naukari 2020, government jobs, exams, himachal pradesh, हिमाचल प्रदेश, परीक्षा, एचपीपीएससी, सरकारी नौकरी 2020, सरकारी नौकरी

कौन सी परीक्षा कब होगी-

  • ड्रग इंस्पेक्टर, हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर- 2 नवंबर, 2020
  • एचआरटीसी वर्क्स मैनेजर- 3 नवंबर, 2020
  • असिस्टेंट प्रोफेसर (फार्मेसी) इन फार्माकॉग्नोसी- 4 नवंबर, 2020
  • असिस्टेंट प्रोफेसर (फार्मेसी) इन फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री- 5 नवंबर, 2020
  • असिस्टेंट प्रोफेसर (फार्मेसी) इन फार्माकोलॉजी- 6 नवंबर, 2020
  • असिस्टेंट प्रोफेसर (फार्मेसी) इन फार्मास्युटिक्स- 7 नवंबर, 2020

इसके साथ ही इसमें बताया गया है कि एचपीपीएससी मेंस परीक्षा 2019 का आयोजन 17 नवंबर से लेकर 24 नवंबर, 2020 तक होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है, जिसका डायरेक्ट लिंक इस खबर में नीचे भी दिया गया है।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

आपको बता दें बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने भी 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से राजकीय पॉलिटेक्निक/राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में विभागाध्यक्ष यानी एचओडी इंजीनियरिंग के पदों को भरा जाएगा। कुल पदों की संख्या 111 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया (BPSC Recruitment 2020) के माध्यम से एचओडी (इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग), एचओडी (मकैनिकल इंजीनियरिंग) और एचओडी (सिविल इंजीनियरिंग) के पदों को भरा जाएगा।

BPSC Recruitment 2020: इंजीनियर के 100 से ज्यादा पदों पर हो रही भर्ती, जानिए आवेदन करने का तरीका




Post a Comment

0 Comments