CLAT 2020 Postponed: क्लैट परीक्षा एक बार फिर हुई...

Jobs

oi-Shilpa Thakur

|

नई दिल्ली। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2020 (CLAT 2020) को 28 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है। इस संबंध में कंसोर्टियम की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर एक नोटिस जारी किया गया है। इस आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, 'CLAT 2020 की यूजी और पीजी परीक्षा जो 7 सितंबर, 2020 को आयोजित होने वाली थी, उसे 28 सितंबर तक स्थगित कर दिया गया है। अब ये परीक्षा 28 सितंबर को शाम 2 से 4 बजे तक होगी।'

कोरोना वैक्सीन की रेस में ये चार देश आगे, जानिए इनसे जुड़ी अहम बातें

clat, exam, admit card, clat admit card, clat 2020 last date, ailet 2020, clat exam postpone, clat postponed, clat 2020 pattern, clat sample paper 2020, clat consortium 2020, clat form 2020 last date, clat 2020 news, syllabus for clat 2020, clat admit card 2020, clat login 2020, clat 2020 official website, clat mock test 2020, clat 2020 postponed, clat 2020 new pattern, clat 2020 notification, last date of clat form 2020, clat 2021 syllabus, clat 2020 new exam date, clat 2020 updates, is clat 2020 postponed, क्लैट परीक्षा, सीएलएटी परीक्षा, सीएलएटी एडमिट कार्ड, सीएलएटी, क्लैट परीक्षा स्थगित, सीएलटी परीक्षा स्थगति

परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 जनवरी को शुरू हुई थी और 10 जुलाई, 2020 को खत्म हुई थी। वहीं क्लैट 2020 परीक्षा का समय शेड्यूल के अनुसार, 7 सितंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक का रखा गया था। जिसे अब 28 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले इस परीक्षा का आयोजन 10 मई को होने वाला था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे 24 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद भी संक्रमण के मामलों में कोई कमी नहीं आई तो छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को 21 जून तक के लिए स्थगित किया गया और कहा गया कि परीक्षा का आयोजन 22 अगस्त, 2020 को होगा। लेकिन अब एक बार फिर परीक्षा स्थगित हो गई है।

परीक्षा को स्थगित इसलिए भी किया गया है क्योंकि छात्रों की मांग थी कि कोरोना वायरस को जब तक नियंत्रित नहीं कर लिया जाता, तब तक परीक्षा आयोजित ना कराई जाए। आपको बता दें इस परीक्षा को देशभर के 22 लॉ विश्वविद्यालयों में पढ़ाए जाने वाले ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट लॉ कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित कराया जाता है। परीक्षा का आयोजन कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज द्वारा कराया जाता है। छात्रों को अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

12 अगस्‍त को रूस से आ रही है पहली कोरोना वायरस वैक्‍सीन, जानिए इसके बारे में सबकुछ

HPPSC exams 2020: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं की तारीखें घोषित की




Post a Comment

0 Comments