एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Sun, 12 Jul 2020 05:04 PM IST
ख़बर सुनें
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ने कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की कंफर्म तिथि की घोषणा कर दी है। KCET 2020, 30 जुलाई से 31 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा। कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट यानी KCET, राज्य के संस्थानों में बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। बता दें कि केसीईटी एक पेन-एंड-पेपर आधारित परीक्षण है। यह परीक्षा दो पालियों (सुबह 10.30 बजे से 11.50 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से 3.50 बजे तक )में आयोजित की जाएगी। केसीईटी की परीक्षा इस बार 75 नए केंद्रों पर कराई जाएगी। विद्यार्थी अपने नजदीकी केंद्र में इस परीक्षा को दे सकते हैं। विद्यार्थी अपने चुनाव के हिसाब से तीन परीक्षा केंद्रों का विकल्प चुन सकते हैं। एडमिट कार्ड में केसीईटी परीक्षा केंद्रों और समय के बारे में विवरण का उल्लेख किया जाएगा। उम्मीदवार KEA की आधिकारिक वेबसाइट से अपने KCET प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं । केईए की ऑफिशियल वेबसाइट आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in है।
कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण या KEA, राज्य भर में कई केसीईटी परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन करता है। इससे पहले केसीईटी 2020 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक आयोजित किया जाना था। हालांकि, केसीईटी परीक्षा की तारीखों को बढ़ाकर 13 मई, 2020 को कर दी गई थी।
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ने कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की कंफर्म तिथि की घोषणा कर दी है। KCET 2020, 30 जुलाई से 31 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा। कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट यानी KCET, राज्य के संस्थानों में बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। बता दें कि केसीईटी एक पेन-एंड-पेपर आधारित परीक्षण है। यह परीक्षा दो पालियों (सुबह 10.30 बजे से 11.50 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से 3.50 बजे तक )में आयोजित की जाएगी। केसीईटी की परीक्षा इस बार 75 नए केंद्रों पर कराई जाएगी। विद्यार्थी अपने नजदीकी केंद्र में इस परीक्षा को दे सकते हैं। विद्यार्थी अपने चुनाव के हिसाब से तीन परीक्षा केंद्रों का विकल्प चुन सकते हैं। एडमिट कार्ड में केसीईटी परीक्षा केंद्रों और समय के बारे में विवरण का उल्लेख किया जाएगा। उम्मीदवार KEA की आधिकारिक वेबसाइट से अपने KCET प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं । केईए की ऑफिशियल वेबसाइट आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in है।
K-CET 2020 ಪರೀಕ್ಷೆ ಗಳು ನಿಗದಿಯಂತೆ ಇದೇ ತಿಂಗಳ ಜೂಲೈ 30 ಮತ್ತು 31 ರಂದು ನಡೆಯಲಿವೆ
The K-CET 2020 examination will be held on the decided dates of July 30 & 31.
All the best to all the students!
— Dr. Ashwathnarayan C. N. (@drashwathcn) July 10, 2020
कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण या KEA, राज्य भर में कई केसीईटी परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन करता है। इससे पहले केसीईटी 2020 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक आयोजित किया जाना था। हालांकि, केसीईटी परीक्षा की तारीखों को बढ़ाकर 13 मई, 2020 को कर दी गई थी।


0 Comments