एजुकेशन डेस्क,अमर उजाला,नई दिल्ली
Updated Tue, 14 Jul 2020 11:03 AM IST
ख़बर सुनें
आंध्र प्रदेश में सितंबर तक सभी कॉमन एंट्रेस परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं। यहां एपी ईएएमसीईटी 2020 सहित अन्य सभी सामान्य प्रवेश परीक्षाएं सितंबर के तीसरे हफ्ते तक के लिए टाल दी गई हैं। सूबे के शिक्षा मंत्री औदिमुल्लापुर सुरेश ने सोमवार को एक बैठक के बाद इन प्रवेश परीक्षाओं को सितंबर तक के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है।
इसे भी पढ़ें-CBSE 10th Result 2020: आज जारी नहीं होंगे कक्षा 10वीं के नतीजे, बोर्ड ने दी अहम जानकारी
स्थिति का आकलन करने की पुष्टि की। अधिकांश प्रवेश परीक्षाएं पहले ही स्थगित कर दी गई थीं। ये अब 'सामान्य स्थिति' के रिटर्न तक स्थगित हो जाते हैं। हालांकि इनमें से अधिकांश परीक्षाएं पहले से ही स्थगित की गई थी लेकिन अब कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई स्थिति के सामान्य होने तक के लिए इन परीक्षाओं को फिर से सितंबर के तीसरे हफ्ते तक के लिए टाल दिया गया है।
इसे भी पढ़ें-CBSE 10th Result 2020: आज जारी नहीं होंगे कक्षा 10वीं के नतीजे, बोर्ड ने दी अहम जानकारी
स्थिति का आकलन करने की पुष्टि की। अधिकांश प्रवेश परीक्षाएं पहले ही स्थगित कर दी गई थीं। ये अब 'सामान्य स्थिति' के रिटर्न तक स्थगित हो जाते हैं। हालांकि इनमें से अधिकांश परीक्षाएं पहले से ही स्थगित की गई थी लेकिन अब कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई स्थिति के सामान्य होने तक के लिए इन परीक्षाओं को फिर से सितंबर के तीसरे हफ्ते तक के लिए टाल दिया गया है।
न्यूज एजेंसी 'एएनआई' से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने सीईटी परीक्षा की स्थिति की समीक्षा की है। विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजपर मुख्यमंत्री ने सितंबर के तीसरे सप्ताह में सीईटी के आयोजन को स्थगित करने का फैसला किया है। एपी ईएएमसीईटी 2020 की परीक्षा 27 जुलाई से शुरू होने वाली थी।ICET, ECET, PGECET, LAWCET आदि ये परीक्षाएं जुलाई और अगस्त में होनी थीं। लेकिन अब इनको सितंबर के तीसरे हफ्ते तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।


0 Comments