Up Board Result 2020 Evaluation Work Of Nswer Sheets In Auraiya,ghaziabad And Hapur From 12th May - Up Board...


विद्यार्थी (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला



ख़बर सुनें





UP Board Result 2020: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दसवीं और बारहवीं कक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य कल यानी 12 मई से शुरू होगा। ये सभी जिले ओरेंज जोन के हैं और इनमें दसवीं और बारहवीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य कल से शुरू हो रहा है। वैसे तो ग्रीन जोन में दसवीं और बारहवीं कक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 5 मई से ही शुरू हो चुका है। लेकिन अब यूपी के औरैया समेत दूसरे जिलों में मूल्यांकन कार्य 12 मई से शुरू होगा।

इसे भी पढ़ें-UP Board 2020: 12वीं के बाद करें नर्सिंग कोर्स और सरकारी एवं निजी अस्पतालों में पाएं नौकरी

औरैया जिला विद्यालय निरीक्षक हृदय नरायन त्रिपाठी का कहना है कि जिले के तीनों मूल्यांकन केंद्रों के उपनियंत्रकों को निर्देशित किया गया है कि वो 12 मई से मूल्यांकन कार्य को पुन: शुरू करें। मूल्यांकन कार्य सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शुरू किया जाएगा। औरैया के साथ ही  गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बस्ती, बदायूं, संभल, शामली, सीतापुर,  बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर, एटा, कासगंज,  सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालौन, मिजार्पुर, इटावा, प्रतापगढ़, गाजीपुर,  गोंडा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर अयोध्या, गोरखपुर, झांसी,  हरदोई एवं कौशांबी आदि जिलों में कल से दसवीं और बारहवीं कक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू होगा।

गौरतलब है कि इससे पहले 5 मई से ग्रीन जोन वाले 20 जिलों में दसवीं-बारहवीं कक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू हो चुका है। कल से शुरू होने वाले सभी मूल्यांकन केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए मूल्यांकन कार्य शुरू होगा। गौरतलब है कि इस वक्त देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए तीसरे चरण का लॉकडाउन चल रहा है जो कि 17 मई तक है।

 



UP Board Result 2020: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दसवीं और बारहवीं कक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य कल यानी 12 मई से शुरू होगा। ये सभी जिले ओरेंज जोन के हैं और इनमें दसवीं और बारहवीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य कल से शुरू हो रहा है। वैसे तो ग्रीन जोन में दसवीं और बारहवीं कक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 5 मई से ही शुरू हो चुका है। लेकिन अब यूपी के औरैया समेत दूसरे जिलों में मूल्यांकन कार्य 12 मई से शुरू होगा।



इसे भी पढ़ें-UP Board 2020: 12वीं के बाद करें नर्सिंग कोर्स और सरकारी एवं निजी अस्पतालों में पाएं नौकरी


औरैया जिला विद्यालय निरीक्षक हृदय नरायन त्रिपाठी का कहना है कि जिले के तीनों मूल्यांकन केंद्रों के उपनियंत्रकों को निर्देशित किया गया है कि वो 12 मई से मूल्यांकन कार्य को पुन: शुरू करें। मूल्यांकन कार्य सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शुरू किया जाएगा। औरैया के साथ ही  गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बस्ती, बदायूं, संभल, शामली, सीतापुर,  बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर, एटा, कासगंज,  सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालौन, मिजार्पुर, इटावा, प्रतापगढ़, गाजीपुर,  गोंडा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर अयोध्या, गोरखपुर, झांसी,  हरदोई एवं कौशांबी आदि जिलों में कल से दसवीं और बारहवीं कक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू होगा।



गौरतलब है कि इससे पहले 5 मई से ग्रीन जोन वाले 20 जिलों में दसवीं-बारहवीं कक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू हो चुका है। कल से शुरू होने वाले सभी मूल्यांकन केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए मूल्यांकन कार्य शुरू होगा। गौरतलब है कि इस वक्त देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए तीसरे चरण का लॉकडाउन चल रहा है जो कि 17 मई तक है।

 







Post a Comment

0 Comments