Hrd Minister To Interact With Vcs On Higher Education Post-covid-19 Era - शिक्षा...



एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Mon, 11 May 2020 01:37 PM IST



रमेश पोखरियाल निशंक
- फोटो : ट्विटर



ख़बर सुनें





शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सोमवार को विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से फेसबुक के जरिए ऑनलाइन संवाद करेंगे। शिक्षा मंत्री चार बजे कोविड-19 दौर में उच्च शिक्षा के क्षेत्र की समस्या और इसके संभावित हल एवं शैक्षणिक गतिविधियों में जरूरी बदलावों आदि के संदर्भ में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ फेसबुक के जरिए लाइव इंटरेक्शन करेंगे। शिक्षा मंत्री फेसबुक पर अपने लाइव सेशन में विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से उच्च शिक्षा पर चर्चा करेंगे।

यह लाइव इंटरेक्शन सेशन एचआरडी मंत्रालय के फेसबुक पेज पर किया जाएगा। इस ऑनलाइन संवाद का आयोजन एसोशिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज द्वारा किया जा रहा है। गौरतलब है कि इस वक्त देश में तीसरे चरण का लॉकडाउन चल रहा है जो कि 17 मई तक है। लॉकडाउन की वजह से सभी स्कूल, कॉलेज और उच्च शिक्षण संस्थान बंद हैं। शिक्षा मंत्री इस बीच लगातार विद्यार्थियों से उनके सवालों को लेकर ऑनलाइन बातचीत कर रहे हैं। इससे पहले शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ भी ऑनलाइन संवाद कर चुके हैं। शिक्षा मंत्री विद्यार्थियों के सवाल-जवाब को लेकर भी ऑनलाइन इंटरेक्शन कर चुके हैं।

अब शिक्षा मंत्री  चार बजे देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ कोविड-19 दौर में उच्च शिक्षा के संदर्भ में ऑनलाइन बातचीत करेंगे।



शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सोमवार को विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से फेसबुक के जरिए ऑनलाइन संवाद करेंगे। शिक्षा मंत्री चार बजे कोविड-19 दौर में उच्च शिक्षा के क्षेत्र की समस्या और इसके संभावित हल एवं शैक्षणिक गतिविधियों में जरूरी बदलावों आदि के संदर्भ में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ फेसबुक के जरिए लाइव इंटरेक्शन करेंगे। शिक्षा मंत्री फेसबुक पर अपने लाइव सेशन में विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से उच्च शिक्षा पर चर्चा करेंगे।




यह लाइव इंटरेक्शन सेशन एचआरडी मंत्रालय के फेसबुक पेज पर किया जाएगा। इस ऑनलाइन संवाद का आयोजन एसोशिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज द्वारा किया जा रहा है। गौरतलब है कि इस वक्त देश में तीसरे चरण का लॉकडाउन चल रहा है जो कि 17 मई तक है। लॉकडाउन की वजह से सभी स्कूल, कॉलेज और उच्च शिक्षण संस्थान बंद हैं। शिक्षा मंत्री इस बीच लगातार विद्यार्थियों से उनके सवालों को लेकर ऑनलाइन बातचीत कर रहे हैं। इससे पहले शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ भी ऑनलाइन संवाद कर चुके हैं। शिक्षा मंत्री विद्यार्थियों के सवाल-जवाब को लेकर भी ऑनलाइन इंटरेक्शन कर चुके हैं।


अब शिक्षा मंत्री  चार बजे देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ कोविड-19 दौर में उच्च शिक्षा के संदर्भ में ऑनलाइन बातचीत करेंगे।







Post a Comment

0 Comments