Edited By Ratna Priya | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
खासकर उन स्टूडेंट्स के लिए ये स्टडी बेहद कारगर साबित हो सकती है, जिन्हें 12वीं में एडमिशन लेना है। ये स्टडी भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद (IIM Ahmedabad), इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टीट्यूट दिल्ली, यूनिवर्सिटी ऑफ कनेक्टीकट और मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी ने मिलकर की है।
इसमें बताया गया है कि 11वीं में किन विषयों का चुनाव करने वाले आज अन्य लोगों की तुलना में 25 फीसदी तक ज्यादा कमाई कर रहे हैं।
11वीं में बेस्ट सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन
इस स्टडी के अनुसार, हायर सेकंडरी (11th / Intermediate) में साइंस के साथ इंग्लिश और कंप्यूटर स्किल्स की पढ़ाई करने वाले लोग आज बाकियों से 18 से 25 फीसदी तक ज्यादा कमा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : UPSC Civil Services: परीक्षा पास करने वालों को इन 24 सेवाओं में मिलती हैं नौकरियां
स्टडी में पाया गया है कि हायर सेकंडरी में ये विषय पढ़ने वाले टॉप 1% कर्मचारी 37 फीसदी तक ज्यादा कमा रहे हैं।
जॉब मार्केट में इंग्लिश का महत्व
आईआईएम अहमदाबाद के एसोसिएट प्रोफेसर तरुण जैन के अनुसार, इस स्टडी में ये भी बताया गया है कि देश-दुनिया के जॉब मार्केट में इंग्लिश लैंग्वेज का कितना महत्व है। इसमें कहा गया है कि साइंस पढ़ने वाले वैसे स्टूडेंट्स जिनकी इंग्लिश पर पकड़ अच्छी नहीं है, उन्हें कमाई में नॉन-साइंस की तुलना में कोई खास फायदा नहीं मिल रहा है।
ये भी कहा गया है कि इंग्लिश के मामले में साइंस स्टूडेंट्स, नॉन-साइंस की तुलना में 28 फीसदी ज्यादा फ्लूएंट हैं।
ये भी पढ़ें :सब्जेक्ट वाइज क्वेश्चन बैंक जारी, करें NEET और JEE Main की तैयारी
इस स्टडी पर काम करने वाले प्रोफेसर्स व स्टूडेंट्स का कहना है कि 'साइंस स्टूडेंट्स किसी प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट का एंट्रेंस क्लीयर करने के मामले में आगे हैं। उनके पास ज्यादा सैलरी के साथ करियर के ज्यादा विकल्प हैं। लेकिन इसके लिए उन्हें इंग्लिश और कंप्यूटर स्किल पर भी खास ध्यान देना होगा।'
कैसे की गई स्टडी
इस स्टडी को इंडियन ह्यूमन डेवलपमेंट सर्वे का नाम दिया गया है। इसमें 25 साल से लेकर 65 साल तक के शहरी लोगों का सैंपल लिया गया। इनमें से ज्यादातर लोगों का कहना था कि साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग या मैथ्स से जुड़ी नौकरियों में भी बेहतर कंप्यूटर स्किल होना आपके लिए हमेशा फायदेमंद होता है।

0 Comments