एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Thu, 02 Apr 2020 04:19 PM IST
रमेश पोखरियाल निशंक
- फोटो : ट्विटर
ख़बर सुनें
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आईआईटी संस्थानों से कहा है कि वो देश में मौजूद सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को ऑनलाइन शिक्षण के लिए प्रशिक्षित करें। उन्होंने बुधवार को 23 भारतीय प्रौद्योगिक संस्थानों के प्रमुखों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद में यह बात कही। शिक्षा मंत्री ने कहा कि जब अधिकांश संस्थान ऑनलाइन शिक्षण में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, ऐसे वक्त में ऑनलाइन शिक्षा को और ज्यादा इनोवेटिव (अभिनव) बनाने की जरूरत है।
शिक्षा मंत्री ने आईआईटी को ऐसा तंत्र विकसित करने के लिए कहा है जो ऑनलाइन पाठ्यक्रम का अध्ययन कर रहे छात्रों को क्रेडिट दे सके। उन्होंने आईआईटी को क्रेडिट ट्रांसफर मैकेनिज्म पर काम करने के लिए कहा। निशंक ने आईआईटी से यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर छात्रों का प्लेसमेंट प्रभावित नहीं हो। ऐसे में प्लेसमेंट को लेकर एक कार्यबल गठित किया जाना चाहिए जो विभिन्न कंपनियों के साथ संपर्क में रहेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि इन संस्थानों में विगत वर्षो के स्तर से कम प्लेसमेंट न हो ।
शिक्षा मंत्री ने आईआईटी को ऐसा तंत्र विकसित करने के लिए कहा है जो ऑनलाइन पाठ्यक्रम का अध्ययन कर रहे छात्रों को क्रेडिट दे सके। उन्होंने आईआईटी को क्रेडिट ट्रांसफर मैकेनिज्म पर काम करने के लिए कहा। निशंक ने आईआईटी से यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर छात्रों का प्लेसमेंट प्रभावित नहीं हो। ऐसे में प्लेसमेंट को लेकर एक कार्यबल गठित किया जाना चाहिए जो विभिन्न कंपनियों के साथ संपर्क में रहेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि इन संस्थानों में विगत वर्षो के स्तर से कम प्लेसमेंट न हो ।
इसे भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल: शिक्षा मंत्री ने कहा- पहली से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थी बिना परीक्षा के होंगे पास
शिक्षा मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान छात्रों की मानसिक चुनौतियों से जुड़े विषयों पर भी ध्यान देने की जरूरत है। इस संबंध में इन सभी संस्थानों में एक हेल्पलाइन स्थापित की जाए । उन्होंने कहा, मैं यह भी विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि कोई भी संस्थान, छात्र, फैकल्टी कोरोना वायरस से सम्बंधित शोध करना चाहते हैं या कर रहें हैं तो हमारा मंत्रलाय पूरे सहयोग के साथ उनके साथ खड़ा है ।
निशंक ने कहा कि आईआईटी जैसे उत्कृष्ट संस्थान अपने आसपास के लोगों में जागरुकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं । उन्होंने सभी आईआईटी संस्थानों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि वे अपने आसपास के महाविद्यालयों और इंजीनियरिंग कॉलेजों को ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में प्रशिक्षण दे।

0 Comments