एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Thu, 02 Apr 2020 11:07 PM IST
ख़बर सुनें
इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आईसीएमएआई सीएमए जून 2020 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। इस परीक्षा के लिए अब अभ्यर्थी 20 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी 20 अप्रैल तक आईसीएमएआई सीएमए परीक्षा के लिए बिना लेट फीस के आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि आईसीएमएआई सीएमए 2020 परीक्षा 11 जून से लेकर 14 जून तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी। इस परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बस परीक्षा को लेकर ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख को आगे बढ़ाया गया है।
आधिकारिक वेबसाइट
icmai.in
आईसीएमएआई परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाने को लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन दिया गया है। आपको बता दें कि इस वक्त देश में कोरोना वायरस की वजह से 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है जो कि 14 अप्रैल को समाप्त होगा। लॉकडाउन की वजह से कई परीक्षाओं को स्थगित किया गया है और कई की तारीख बढ़ा दी है। इससे पहले जेईई मेन से लेकर जेईई एडवांस और नीट कई प्रतियोगी परीक्षाएं भी स्थगित की गई हैं। आंध्र प्रदेश इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट एपी आईसीईटी के लिए भी आवेदन की तिथि को बढ़ाकर अब 17 अप्रैल, 2020 कर दिया गया है।

0 Comments