एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Thu, 02 Apr 2020 02:47 PM IST
ख़बर सुनें
JKBOSE Exams 2020: कोरोना वायरस के कारण पूूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया है। ऐसे में देश भरे में होने वाले बडे-बड़े कार्यक्रमों, परीक्षाओं आदि को स्थगित कर दिया है। बता दें कि जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने जेकेबीओएसई बोर्ड परीक्षा 2020 को फिर से अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया है। दुनियाभर में फैली महामारी के चलते परीक्षा को 31 मार्च, 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था, जिसे अब अनिश्चित समय के लिए बढ़ा दिया गया है। जो छात्र कक्षा 10वीं, 11वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे आधिकारिक सूचना JKBOSE की आधिकारिक साइट jkbose.ac.in पर देख सकते हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिस आगे इस खबर में भी प्राप्त कर सकते हैं।
पीएम मोदी ने 14 अप्रैल, 2020 तक देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी किया है। अगले आदेश तक स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। फिलहाल बोर्ड की सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। विश्वविद्यालयों ने अगले नोटिस तक अपने सेमेस्टर परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया है। कई राज्यों ने कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में पदोन्नत करने का निर्णय लिया है।
ऑफिशियल नोटिस पढ़ने के लिए यहं क्लिक करें...
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ सरकार ने दी राहत, निजी स्कूल लॉकडाउन के दौरान नहीं ले सकते फीस

0 Comments