एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Wed, 01 Apr 2020 05:44 PM IST
ख़बर सुनें
छत्तीसगढ़ सरकार ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड के विद्यार्थियों को छोड़कर सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही पास करने का फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ में नर्सरी से लेकर नौवीं और ग्यारहवीं के सभी विद्यार्थी बिना परीक्षाओं के ही अब अगली कक्षा में प्रमोट होंगे। गौरतलब है कि इस वक्त देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है जो कि 14 अप्रैल को समाप्त हो रहा है।
लॉकडाउन की वजह से स्कूलों की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद कई राज्यों की सरकारों ने अपने यहां बोर्ड के विद्यार्थियों को छोड़कर सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट करना का फैसला लिया, जिसमें अब छत्तीसगढ़ भी शामिल हो गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड को छोड़कर सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय लिया है।
लॉकडाउन की वजह से स्कूलों की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद कई राज्यों की सरकारों ने अपने यहां बोर्ड के विद्यार्थियों को छोड़कर सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट करना का फैसला लिया, जिसमें अब छत्तीसगढ़ भी शामिल हो गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड को छोड़कर सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय लिया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 19 मार्च से सभी स्कूल बंद हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए सूबे की सरकार ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया था। अब सूबे के मुख्यमंत्री का कहना है कि लॉकडाउन अवधि के बाद भी स्कूलों की परीक्षाएं संभव नहीं हैं, तभी विद्यार्थियों को प्रमोट करने का फैसला लिया गया है। हालांकि, छत्तीसगढ़ से पहले महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, गुजरात समेत कई राज्यों में इस तरह का फैसला लिया जा चुका है। कोरोना वायरस की वजह से इस वक्त देश में कई प्रतियोगी परीक्षाओं को भी स्थगित किया गया है। जबकि कई परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ाई गई है।

0 Comments