sarkari naukri 2020: DDA Jobs 2020: पटवारी सहित कई पदों पर आज से...

Narender Kumar | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT
DDA Jobs Direct Recruitment 2020: दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (Delhi Development Authority) में विभिन्न पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू होगी। पहले इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 23 मार्च से शुरू होनी थी लेकिन इसे आगे बढ़ा कर 1 अप्रैल कर दिया गया था। यहां हम आपको इस भर्ती प्रक्रिया का पूरा शेड्यूल बता रहे हैं।

आवेदन का पूरा शेड्यूल



आवेदन शुरू होने की तारीख - 1 अप्रैल 2020

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 30 अप्रैल 2020 (शाम 6 बजे तक)

ऑनलाइन ऐप्लिकेशन फीस की अंतिम तारीख - 4 मई 2020 (शाम 6 बजे तक)

कैसे करें आवेदन

आवेदन डीडीए की ऑफिशल वेबसाइट dda.org.in पर जाकर किया जा सकता है। इसके अलावा अन्य किसी माध्यम से भेजे गए आवेदन पत्रों परविचार नहीं किया जाएगा।

600 से ज्यादा पदों पर भर्ती

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए डीडीए में 623 पदों पर भर्ती होगी।

माली-100

जूनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट- 292

पटवारी- 44

स्टेनोग्राफर ग्रेड डी- 100

सर्वेयर- 11

आर्किटेक्चरल असिस्टेंट- 8

एस ओ (होर्टीकल्चर)- 48

प्लानिंग असिस्टेंट- 1

असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर- 11

असिस्टेंट डायरेक्टर- (सिस्टम)- 2

असिस्टेंट डायरेक्टर (प्लानिंग)- 5

डिप्टी डायरेक्टर (प्लानिंग)- 5

डायरेक्टर- (सिस्टम)- 2

आयु सीमा

सभी पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग है हालांकि सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है। डिप्टी डायरेक्टर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा सबसे ज्यादा 40 वर्ष है।



Post a Comment

0 Comments