एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Wed, 01 Apr 2020 08:26 AM IST
ख़बर सुनें
कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश लॉकडाउन है। ऐसे में करने के लिए कुछ ज्यादा नहीं है। लॉकडाउन के समय का सही उपयोग करके आप अंग्रेजी बोलने का अभ्यास कर सकते हैं। अंग्रेजी स्पीकिंग के लिए NEAT तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने साथ में englishbolo नाम से एक प्रोग्राम को तैयार किया है। इस प्रोग्रम के माध्यम से ऑनलाइन टीचिंग के जरिए छात्र अपनी स्पोकन इंग्लिश को फ्री में बेहतर कर सकता है।
englishbolo के बारे में जानकारी देते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट कर के जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा ' हमेशा से इंग्लिश बोलना सीखना चाहता था। NEAT और EnglishBolo के सहयोग से आपकी इंग्लिश स्पीकिंग को फ्री में बेहतर बनाने के लिए मौजूद है। इस मौके को जाने न दें, लॉकडाउन के समय इसका फायदा उठाएं। '
englishbolo के बारे में जानकारी देते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट कर के जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा ' हमेशा से इंग्लिश बोलना सीखना चाहता था। NEAT और EnglishBolo के सहयोग से आपकी इंग्लिश स्पीकिंग को फ्री में बेहतर बनाने के लिए मौजूद है। इस मौके को जाने न दें, लॉकडाउन के समय इसका फायदा उठाएं। '
Always wanted to learn spoken English?
NEAT in collaboration with English Bolo is here to help you speak in English fluently for FREE!
Don't let this chance go, utilize your time during the #Lockdown21!
More: https://t.co/A8h1pYmIo5 pic.twitter.com/ioRgo9kxMx
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) March 30, 2020

0 Comments