एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Mon, 30 Mar 2020 05:41 PM IST
आईपी यूनिवर्सिटी
- फोटो : आधिकारिक वेबसाइट
ख़बर सुनें
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपी यूनिवर्सिटी) में दाखिले के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ गई है। इस यूनिवर्सिटी में विभिन्न कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 17 अप्रैल कर दी गई है।
अब अभ्यर्थी स्नातक, परास्नातक और पीएचडी कोर्सों में एडमिशन लेने के लिए इस यूनिवर्सिटी में 17 अप्रैल तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आपको बता दें कि आईपी यूनिवर्सिटी में विभिन्न कोर्सों में दाखिले के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) देना होता है और इसमें सफलता हासिल करने के बाद ही विद्यार्थी इस विश्वविद्यालय में दाखिला ले पाते हैं।
अब अभ्यर्थी स्नातक, परास्नातक और पीएचडी कोर्सों में एडमिशन लेने के लिए इस यूनिवर्सिटी में 17 अप्रैल तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आपको बता दें कि आईपी यूनिवर्सिटी में विभिन्न कोर्सों में दाखिले के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) देना होता है और इसमें सफलता हासिल करने के बाद ही विद्यार्थी इस विश्वविद्यालय में दाखिला ले पाते हैं।
आईपी यूनिवर्सिटी में जिन अभ्यर्थियों ने विभिन्न कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन किया है वो 18 से लेकर 20 अप्रैल की शाम तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। दाखिले के लिए होने वाले सीईटी परीक्षा अब 20 से लेकर 30 मई के बीच होगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 10 मई को आएगा। गौरतलब है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए इस वक्त देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है जो कि 14 अप्रैल को खत्म होगा। ऐसे में कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है और कई परीक्षाओं की तारीख बढ़ा दी गई है। नीट से लेकर जेईई जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तारीख भी बढ़ाई गई है। वहीं, स्कूल और कॉलेजों की परीक्षाओं को भी स्थगित किया गया है।
0 Comments