टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 24 जुलाई 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-लसिथ मलिंगा और अंतरिक्ष युद्ध अभ्यास आदि शामिल हैं.
लसिथ मलिंगा ने किया संन्यास का घोषणा, 26 जुलाई को खेलेंगे आखिरी वनडे
वे बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज का पहला मैच खेलेंगे. हालांकि उनका यह आखिरी वनडे होगा. यह मैच 26 जुलाई 2019 को श्रीलंका के कोलंबो में खेला जायेगा. हालांकि, लसिथ मलिंगा टी-20 मैच खेलते रहेंगे. मलिंगा ने साल 2011 विश्व कप के बाद ‘टेस्ट क्रिकेट’ से संन्यास ले लिया था. श्रीलंका टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की लसिथ मलिंगा ने मुझसे कहा है कि वे सीरीज का पहला ही वनडे खेलेंगे और उसके बाद संन्यास ले लेंगे.
मुंबई इंडियंस ने लसिथ मलिंगा को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले सीजन में अपनी टीम में शामिल किया था. वे तब से मुंबई के लिए ही खेल रहे हैं. लसिथ मलिंगा आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने 11 साल के आईपीएल इतिहास में 122 मैच खेले हैं तथा 170 विकेट झटके हैं. वे एक ऐसे गेंदबाज है, जो खतरनाक यॉर्कर्स और स्लिंग आर्म थ्रो के लिए जाना जाता है.
बोरिस जॉनसन होंगे ब्रिटेन के अगले नए प्रधानमंत्री
बोरिस जॉनसन ने हुए चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी जेरेमी हंट को भारी मतों से हरा दिया. वे निवर्तमान प्रधानमंत्री टेरेसा मे की जगह लेंगे. बोरिस जॉनसन पदभार ग्रहण करेंगे जब थेरेसा मे औपचारिक रूप से इस्तीफा दे देंगी. वे अपने नये मंत्रिमंडल की घोषणा भी करेंगे. बोरिस जॉनसन ने चुनाव जीतने के बाद ब्रेक्जिट पर फिर अपनी प्रतिबद्धता जताई है.
बोरिस जॉनसन का जन्म 09 जून 1964 को न्यूयॉर्क में हुआ था. उनकी स्कूली शिक्षा इंग्लैंड के एक बोर्डिंग स्कूल से हुई. वे एक मेधावी छात्र थे. वे साल 2008 से साल 2016 तक लंदन के मेयर थे. उन्होंने एक पत्रकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. वे अपनी कठोर आवाज, सख्त छवि और भाषा के रचनात्मक उपयोग के लिए जाने जाते हैं.
भारत ने पहली बार अंतरिक्ष युद्ध अभ्यास शुरू करने की तैयारी की
‘मिशन शक्ति’ की सफलता के बाद, भारत पहली बार अंतरिक्ष युद्ध अभ्यास शुरू करने के लिए तैयार है. अंतरिक्ष युद्ध अभ्यास के बाद ‘संयुक्त स्पेस सिद्धांत’ भी लॉन्च किया जा सकता है. इस अभ्यास का संचालन रक्षा मंत्रालय के तीनों सेनाएं करेगी. सेनाएं ऐसी किसी भी घटना की भविष्य की योजना तैयार करने के लिए मिलकर काम करेंगी. यह युद्धाभ्यास 25 और 26 जुलाई को होगी. यह पूरा कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार तैयार किया गया है.
भारतीय सशस्त्र बलों को ‘IndSpaceEx’ अभ्यास के तहत अंतरिक्ष में युद्ध क्षेत्र का परीक्षण करने में मदद मिलेगा. यह जाँच करेगा कि भारतीय आसमान की रक्षा हेतु एंटी सैटेलाइट वेपन (ASAT) क्षमताओं का उपयोग कैसे किया जा सकता है. अमेरिका ने पहली बार साल 1958, रूस ने साल 1964 और चीन ने साल 2007 में ASAT का परीक्षण किया था.
Download our Current Affairs& GK app from Play Store
0 Comments