board exams 2020 news: Board Exams: आई अहम जानकारी, कब...

Ratna Priya | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

File PhotoFile Photo
Board Exams and result date and time 2020: पूरी दुनिया इस वक्त कोरोनावायरस महामारी से जूझ रही है। भारत में भी मंगलवार को कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1300 से ज्यादा हो चुका है। वहीं, देश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 40 पहुंच चुकी है। इस महामारी को रोकने के लिए 24 मार्च 2020 रात 12 बजे से देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है।

फरवरी-मार्च का महीने शिक्षा के लिहाज से बेहद अहम होता है। हर बोर्ड की परीक्षा चलती है। बीते करीब 15 दिनों के अंदर कोरोना के कारण एक-एक कर सभी राष्ट्रीय और राज्य बोर्ड्स ने अपनी परीक्षाएं स्थगित कर दीं। अब करोड़ों स्टूडेंट्स परीक्षाएं वापस से शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। परीक्षाएं कब होंगी, उनका रिजल्ट कब आएगा? ताकि नए सत्र की तैयारी में जुट सकें।



इस संबंध में एक अहम जानकारी आई है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि सीबीएससी समेत अन्य बोर्ड्स की बची परीक्षाएं मई के मध्य तक खत्म हो पाएंगी। फिर इनके नतीजे जून तक घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें :इन 7 परीक्षाओं की एप्लीकेशन डेट बढ़ी, देखें लिस्ट

अधिकारी का कहना है कि 'ये अब तक के हालात के अनुसार अनुमान है। अंतिम फैसला संबंधित बोर्ड्स द्वारा ही लिया जाएगा, वो भी 14 अप्रैल को देश के हालात देखने समझने के बाद। जाहिर है परीक्षाएं मई तक जाएंगी। तो मूल्यांकन की प्रक्रिया उसके बाद शुरू होगी और नतीजे आने में जून तक का समय लग जाएगा। लेकिन ये सब इस बात पर निर्भर करता है कि परीक्षाएं 14 अप्रैल के बाद शुरू हो जाएं।'

इस बीच एनटीए ने भी सात राष्ट्रीय परीक्षाओं के आवेदन की तारीख में बड़ा बदलाव किया है। सभी के लिए आवेदन करने की समय सीमा एक महीने तक आगे बढ़ा दी है।



Post a Comment

0 Comments