weird jobs naked jobs: weird jobs around the world that require people to work naked

1/5

अजब नौकरियां, जहां लोग नेकेड होकर करते हैं काम

अजब नौकरियां, जहां लोग नेकेड होकर करते हैं काम

हर कोई चाहता है कि उसे ऐसी नौकरी मिले, जिसमें शांति और सुकून के साथ आराम और मोटी सैलरी हो। लेकिन इस दुनिया में कुछ ऐसी नौकरियां भी हैं, जिनमें सैलरी तो मोटी है पर वहां सिर्फ नेकेड होकर काम करने की शर्त रखी जाती है। पेश है ऐसी ही जॉब के बारे में रोचक जानकारी, जो आपके होश उड़ा देगी: (सभी तस्वीरें: सांकेतिक)

2/5

नेकेड होकर गार्डनिंग

नेकेड होकर गार्डनिंग

आपको जानकर हैरानी होगी कि ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसी जॉब उपलब्ध है, जिसमें आप पुरुषों को गार्डनिंग के लिए हायर कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए शर्त यही है कि उन्हें बिना कपड़ों के यानी नेकेड अवस्था में गार्डनिंग करनी होगी।

3/5

ब्रिटेन की सॉफ्टवेयर कंपनी

ब्रिटेन की सॉफ्टवेयर कंपनी

ब्रिटेन में कई ऐसी सॉफ्टवेयर कंपनियां हैं जिनमें काम करने के लिए लोगों को न्यूड होना पड़ता है। इन कंपनियों में नौकरी भी सिर्फ उन्हीं लोगों को दी जाती है जो बिना कपड़ों के काम करने के लिए तैयार हों।

4/5

चेल्सी का न्यूड योग स्टूडियो

चेल्सी का न्यूड योग स्टूडियो

चेल्सी में एक ऐसा योग स्टूडियो है, जहां लोग बिना कपड़ों के योग करते हैं। यहां योग सिखाने वाले इंस्ट्रक्टर भी नेकेड ही होते हैं।

5/5

वॉशिंगटन के सेमी न्यूड बरिस्ता

वॉशिंगटन के सेमी न्यूड बरिस्ता

वॉशिंगटन में ऐसे कई सेमी-न्यूड बरिस्ता हैं, जहां महिलाएं बिकीनी या फिर नाम मात्र के कपड़ों में ग्राहकों को कॉफी सर्व करती हैं। कई बार तो वे बिना टॉप पहने ही कॉफी सर्व करती हैं। वैसे भी वॉशिंगटन को बिकीनी बरिस्ता की जन्मभूमि माना जाता है। हालांकि कुछ साल पहले इसके खिलाफ लोगों ने आवाज उठाई, जिसके बाद से बरिस्ता में काम करने वाली महिलाएं कुछ कपड़ों में नजर आने लगी हैं।



Post a Comment

0 Comments