ख़बर सुनें
जीवन बीमा निगम (LIC) ने एलआईसी सहायक प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा परिणाम को घोषित कर दिया है। उम्मीदवारों के अंतिम परीक्षा परिणाम अब आधिकारिक वेबसाइट यानी licindia.in पर उपलब्ध है।
जीवन बीमा निगम ने प्री-रिक्रूटमेंट मेडिकल परीक्षा के बाद LIC AAO-30th बैच के लिए योग्य पाए गए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट या आगे दिए गए लिंक के माध्यम से अपने नाम / रोल नंबर को चेक कर सकते हैं।
जीवन बीमा निगम ने प्री-रिक्रूटमेंट मेडिकल परीक्षा के बाद LIC AAO-30th बैच के लिए योग्य पाए गए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट या आगे दिए गए लिंक के माध्यम से अपने नाम / रोल नंबर को चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि LIC ने आधिकारिक वेबसाइट पर एसीटीएल, सीए, राजभाषा, आईटी समेत अन्य कर्मचारी की अंतिम लिस्ट जारी की है। प्रारंभिक परीक्षा 4 मई और 5 मई, 2019 को और 28 जून, 2019 को मुख्य परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। ये भर्ती परीक्षा कुल 590 पदों के लिए आयोजित की गई थी। पोस्ट के लिए साक्षात्कार 19 अगस्त, 2019 से शुरू होकर सितंबर 2019 के बीच संपन्न हुआ था। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन करके लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।

0 Comments