नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
बता दें कि सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन 5 जनवरी 2019 को किया जाएगा। आंसर शीट का मूल्यांकन 12 जनवरी से 20 जनवरी 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं रोल नंबर के साथ फाइनल मेरिट लिस्ट और कॉल लैटर्स 3 फरवरी से 7 फरवरी के बीच जारी कर दिए जाएंगे।
इसके बाद मेडिकल एग्जाम का आयोजन 20 फरवरी से 10 मार्च 2019 तक किया जाएगा। 20 मार्च को वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी। बता दें कि दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का आयोजन 5 अगस्त से 23 सितंबर 2019 तक किया गया था। बता दें कि सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए 10 से 12 वर्ष की आयु के छात्र 6वीं कक्षा और 13 से 15 वर्ष की आयु के छात्र 9वी कक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
ऐडमिट कार्ड पर छात्र का नाम रोल नंबर और परीक्षा केन्द्र की डीटेल्स और टाइमिंग आदि की जानकारी होगी। ध्यान रहे कि ऐडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है जिसे एग्जाम के दौरान ले जाना जरूरी है। इसके बिना छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।
Sainik School Admit Card 2020-21 डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

0 Comments