
CBSE पैटर्न में हुआ बदलाव, चेक करें
सीबीएसई ने परीक्षा के पैटर्न में तो बदलाव किये ही हैं, साथ में मार्किंग सिस्टम में भी बदलाव देखने को मिलेंगे. जानिये इस बार क्या होगा मार्किंग सिस्टम.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 4, 2019, 9:19 AM IST
प्रश्नों की संख्या में बदलाव:
जो बदलाव इस सत्र से लागू होंगे, उसमें सबसे महत्वपूर्ण है प्रश्नों की संख्या में बदलाव. इस सत्र में प्रश्नों की संख्या कम होगी.
सब्जेक्टिव सवालों की संख्या कम होगी: इस सत्र की बोर्ड परीक्षा में सब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या कम होगी. जबकि ऑब्जेक्टिव सवालों की संख्या बढ़ाई गई है. सभी विषयों में एक अंक के ऑब्जेक्टिव सवाल लगभग 25 प्रतिशत होंगे.
पास होने के लिये चाहिये इतने अंक:
कक्षा 10वीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिये प्रैक्टिकल और थ्योरी परीक्षा दोनों को मिलाकर 33 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा. हालांकि कक्षा 12वीं के छात्रों के लिये नियमों में थोड़ा बदलाव है. 12वीं के छात्रों को बोर्ड एग्जाम में क्वालिफाई करने के लिये प्रैक्टिकल, थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट में अलग-अलग 33 प्रतिशत अंक लाना होगा. यानी अगर पेपर 70 अंक का है तो उसमें 23 स्कोर और अगर 80 अंक का है तो उसमें 26 स्कोर हासिल करना होगा.
बोर्ड परीक्षा में कई ऐसे भी विषय होंगे, जिनमें प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं होगी. ऐसे में इनमें इंटरनल असेसमेंट किया जाएगा. इंटरनल असेसमेंट 20 अंकों का होगा. सीबीएसई ने यह व्यवस्था इसी बार से शुरू की है. सभी सवालों के 33 फीसदी हिस्से में इंटरनल ऑप्शन मिलेगा.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए करियर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: December 4, 2019, 9:16 AM IST

0 Comments