बता दें कि आईबीपीएस ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स की मुख्य परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2019 को किया था। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। ऑफिशल नोटिफिकेशन के मुताबिक इंटरव्यू के कॉल लैटर्स जनवरी या फरवरी 2020 में जारी कर दिए जाएंगे। यह इंटरव्यू देशभर में केवल कुछ चुनिंदा सेंटर्स पर ही आयोजित किए जाएंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए देश के विभिन्न सरकार बैंकों में 4336 पदों को भरा जाएगा।
सफल आवेदकों को इंटरव्यू के लिए कॉल लैटर जारी किए जाएंगे। जिसपर इंटरव्यू सेंटर की डीटेल और टाइमिंग आदि की जानकारी होगी। कट ऑफ के आधार पर आवेदकों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जिन आवेदकों को मुख्य परीक्षा में सफलता की उम्मीद है उन्हें इंटरव्यू के लिए अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही इंटरव्यू का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा।

0 Comments