samsung scholarship for students from jawahar navodaya vidyalaya
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/5Samsung Star Scholar Program: JNV के छात्रों के लिए सैमसंग की स्कॉलरशिप, 2 लाख रुपये मिलेंगे

सैमसंग इंडिया ने अपने सैमसंग स्टार इंडिया प्रोग्राम के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय के 560 छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा की है। इन 560 स्कॉलरशिप में से 150 नए आवेदकों के लिए हैं और 410 मौजूदा स्कॉलरशिप का रिन्युअल होगा। यह स्कॉलरशिप जेएनवी के उन छात्रों को दी जाएगी जो इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी या नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी में बीटेक/डुअल डिग्री (बीटेक+एमटेक) कर रहे हैं या करने के लिए ऐ़डमिशन लेंगे।
2/5कब तक कर सकेंगे आवेदन

ऐकडेमिक ईयर 2019-2020 की स्कॉलरशिप के लिए आवेदन अभी लिए जा रहे हैं। आवेदन और सभी दस्तावेज जमा करने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर, 2019 है। आवेदन फॉर्म भरकर आगे दिए गए पते पर भेजना है।
3/5क्या मिलेगा?

इस स्कॉलरशिप के तहत छात्रों को ट्युइशन, एग्जामिनेशन, हॉस्टल और मेस के लिए पहले साल 2 लाख रुपये मिलते हैं। कुछ तय नियम के आधार पर अगले साल भी स्कॉलरशिप मिल सकती है।
4/5दूसरे साल स्कॉलरशिप के लिए शर्तें

पहले साल की स्कॉलरशिप जेईई मेन में ऑल इंडिया रैंकिंग के आधार पर दी जाती है। लेकिन दूसरे से चौथे साल तक स्कॉलरशिप के लिए छात्र का एसजीपीए या सीजीपीए 5 से ज्यादा होना चाहिए।
5/5आवेदन कैसे करें

इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.samsung.com/in/microsite/sapne-hue-bade/star-scholar/। नीचे में ऐप्लिकेशन फॉर्म का लिंक होगा, उस पर क्लिक करके डाउनलोड करें। फॉर्म को भरने के बाद सैमसंग इंडिया को नीचे दिए गए पते पर भेजें: Corporate Citizenship (CRO), Samsung India Electronics Pvt. Ltd.,20th-24th Floor, Two Horizon Centre, Golf Course Road, Sector - 43, DLF Phase V, Gurgaon, Haryana -122002, India

0 Comments