पदों की जानकारी
कुल 144 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। भारतीय नौसेना प्रवेश टेस्ट 2020 के लिए अविवाहित पुरुषों और महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। टेस्ट के माध्यम से विभिन्न ब्रांच में शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारियों के पदों पर भर्ती की जाएगी।
चयन- भर्ती परीक्षा जनवरी, 2020 में होगी। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू के लिए अप्रैल, 2020 में बुलाया जाएगा। बैच जनवरी, 2021 से शुरू होगा।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता- इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीटेक डिग्री पास होना आवश्यक है। पदों के लिहाज से शैक्षिक योग्यता तय की गई है।
आयु सीमा- सभी पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग है।
आवेदन शुल्क- सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 215 रुपए आवेदन फीस देनी होगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी है।
CISF Recruitment 2019: हेड कांस्टेबल के 300 पदों पर वैकेंसी, करें आवेदन
आवेदन कैसे करें
इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट indiannavy.nic.in या www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन करें।

0 Comments