मुंबई ब्यूरो, अमर उजाला, Updated Fri, 15 Nov 2019 11:12 PM IST
चार दशकों से कैमरे के आगे अपनी अनोखी ऊर्जा के साथ सक्रिय अनिल कपूर अगले महीने 63 साल के हो जाएंगे। उनसे मिलना हमेशा सिनेमा को समझने जैसा होता है। हिंदी सिनेमा में उनके निभाए लखन, मुन्ना, शिवाजी राव और प्रेम प्रताप पटियाले वाले जैसे किरदार मसाला फिल्मों का अध्ययन करने वालों के लिए दिलचस्प विषय रहे हैं। अनिल कपूर से एक खास मुलाकात।
देश की राजनीति में जब भी उथल-पुथल होती है, शिवाजी राव को जरूर याद किया जाता है। इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया होती है?
मैं अपने आपको खुशनसीब समझता हूं कि मुझे ऐसे किरदार मिले जो आज भी लोगों के दिलों में हैं। मुन्ना, लखन, मजनू और नायक के शिवाजी राव से लेकर नो एंट्री के किशन तक, सभी किरदारों को दर्शकों से खूब प्यार मिला है। सिर्फ हिट फिल्मों के किरदार ही नहीं बल्कि जो फिल्में नहीं चली हैं उसके किरदार भी लोगों के दिलों में ताजा रहते हैं।

0 Comments