एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Mon, 28 Oct 2019 11:11 AM IST
ख़बर सुनें
यह कदम संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की तरफ से आपत्ति जताने के बाद विदेश मंत्रालय के निर्देश पर उठाया गया है। यूजीसी ने स्पष्ट कर दिया है कि इस आदेश के बाद भी कंप्यूटराइज्ड वेरिफिकेशन रिपोर्ट देने से आनाकानी करने वाले संस्थानों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : डॉक्टरों पर चौंकाने वाला खुलासा, ऐसी है विदेश से MBBS पढ़कर भारत लौटने वालों की स्थिति
दरअसल यूएई ने विदेश मंत्रालय को भेजी आपत्ति में कहा था कि उनके यहां नौकरी के लिए आने वाले भारतीय छात्रों की डिग्री की सत्यता जांचना बेहद मुश्किल होता है। क्योंकि भारतीय विश्वविद्यालय वेरिफिकेशन रिपोर्ट जल्दी नहीं बनाते हैं। अधिकतर संस्थान अगर रिपोर्ट बनाते भी हैं तो उसे हाथ से लिखते हैं, जिसकी भाषा पढ़ना बेहद मुश्किल हो जाता है।
आयोग के मुताबिक, यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को पहले भी वेरिफिकेशन रिपोर्ट बनाने के दौरान सभी सर्टिफिकेट, मार्कशीट समेत नाम, जन्मतिथि आदि की सही तरीके से जांच करने का निर्देश दिया था। विश्वविद्यालयों के लिए वेरिफिकेशन रिपोर्ट का रिकॉर्ड रखना भी अनिवार्य है। नए आदेश में वेरिफिकेशन रिपोर्ट की प्रतिलिपि विदेश मंत्रालय और यूजीसी को भी भेजने के लिए कहा गया है।
ये भी पढ़ें : देशभर के शैक्षणिक संस्थानों को 'वुमन फ्रेंडली' बनाने का आदेश

0 Comments