first general election in india in 1951-52 which started on 25 october

1/11

​देखें देश के पहले आम चुनाव की 11 खास तस्वीरें, पहले वोटर से भी मिलिए

​देखें देश के पहले आम चुनाव की 11 खास तस्वीरें, पहले वोटर से भी मिलिए

25 अक्टूबर का दिन भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास का एक अहम दिन है। इसी दिन 1951 में भारत में आम चुनाव की पहली बार प्रक्रिया शुरू हुई थी जिसका समापन 21 फरवरी, 1952 को हुआ। आइए इस चुनाव की कुछ खास तस्वीरें आपको दिखाते हैं...

2/11

पहले वोटर से मिलिए

पहले वोटर से मिलिए

आजाद भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी हैं। हिमाचल प्रदेश की किन्नौर घाटी के काफी ठंडे मौसम को देखते हुए सबसे पहले वहीं मतदान कराया गया। देश के बाकी हिस्सों में तो जनवरी और फरवरी 1952 में मतदान हुआ। मतदान केंद्र तक मतदान सामग्रियों को खच्चरों पर ले जाया गया था। 25 अक्टूबर, 1951 को सबसे पहली बार वोटिंग किन्नौर में ही हुई और मंडी-महासु संसदीय क्षेत्र (अब मंडी) के लिए वोटिंग करने वाले नेगी पहले मतदाता बन गए।

3/11

53 पार्टी और 1874 उम्मीदवार

53 पार्टी और 1874 उम्मीदवार

उस चुनाव में कुल 53 पार्टियों ने हिस्सा लिया था और 1874 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया था। यह तस्वीर लाजपत नगर इलाके के एक मतदान केंद्र की है। एक शरणार्थी महिला को पहचान के सत्यापन के बाद बैलट पेपर दिया जा रहा है।

4/11

​489 सीटों के लिए चुनाव

​489 सीटों के लिए चुनाव

पहले आम चुनाव में 489 सीटों के लिए मुकाबला हुआ था। यह तस्वीर पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके के एक मतदान केंद्र की है। एक मुस्लिम महिला को बैलट पेपर दिया जा रहा है।

5/11

कांग्रेस को 364 सीटें

कांग्रेस को 364 सीटें

पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में इंडियन नैशनल कांग्रेस को 364 सीटें और 45 फीसदी वोट मिले थे।

6/11

​दूसरे नंबर पर सीपीआई

​दूसरे नंबर पर सीपीआई

16 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) रही थी। उसको 3.29 फीसदी वोट मिले थे।

7/11

​तीसरे नंबर पर सोशलिस्ट पार्टी

​तीसरे नंबर पर सोशलिस्ट पार्टी

10.59 फीसदी वोटों और 12 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर सोशलिस्ट पार्टी रही।

8/11

​भारत की आबादी

​भारत की आबादी

भारत की आबादी उस समय 36 करोड़ थी। उनमें से 17.32 करोड़ लोग वोट डालने के योग्य थे।

9/11

​वोटिंग

​वोटिंग

उस चुनाव में 45.7 फीसदी वोटिंग हुई थी। यह तस्वीर दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके की है। एक दृष्टिबाधित मतादाता को मतदान केंद्र तक ले जाया जा रहा है।

10/11

जनसंघ को 3 सीटें

जनसंघ को 3 सीटें

भारतीय जन संघ को 3 सीटें मिली थीं और 3.06 फीसदी वोट। बाद में भारतीय जन संघ ही भारतीय जनता पार्टी बना।

11/11

आंबेडकर भी हारे थे

आंबेडकर भी हारे थे

उस चुनाव में एक चौंकाने वाली भी बात थी। डॉ. बी.आर.आंबेडकर नॉर्थ सेंट्रल बॉम्बे की रिजर्व्ड सीट से शेड्युल्ड कास्ट फेडरेशन के कैंडिडेट से हार गए थे।



Post a Comment

0 Comments