नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 30 और 31 जुलाई 2019 को किया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए ईपीएफओ में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 280 पदों को भरा जाना है। बता दें कि यह एक क्वालिफाइंग नेचर का एग्जाम है और इसमें प्राप्त अंक अगले चरण में नहीं जोड़े जाएंगे। जिन आवेदकों ने पहले फेज को पास कर लिया है अब उन्हें दूसरे फेज की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
ईपीएफओ दूसरे फेज की परीक्षा के लिए आवेदकों को 1:10 के रेश्यो में बुलाया जाएगा। यानी वेकन्सी के मुकाबले दस गुना आवेदकों को दूसरे फेज के लिए बुलाया जा रहा है। दूसरे फेज की परीक्षा का आयोजन 7 नवंबर 2019 को किए जाने की संभावना है। दूसरे फेज के लिए 3049 आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। बता दें कि दूसरे फेज में मिलने वाले अंकों को फाइनल चयन में जोड़ा जाएगा। दूसरे चरण की परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है प्रत्येक गलत उत्तर के लिए आवेदकों के एक चौथाई अंक काट लिए जाएंगे।

0 Comments