Bhumi Pednekar Exclusive Interview With Amar Ujala - फिर चाहूंगी तापसी के...



मुंबई टीम, अमर उजाला, Updated Tue, 22 Oct 2019 06:58 AM IST


हिंदी सिनेमा की चंद सबसे व्यस्त अभिनेत्रियों में भूमि पेडनेकर का नाम शुमार होता है। अपनी हर फिल्म के लिए अलग गेटअप, अलग तेवर और अलग बोली अपनाने वाली भूमि की नई फिल्म सांड की आंख इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है।

सांड की आंख में आपकी और तापसी पन्नू की जोड़ी की तुलना श्रीदेवी-जया प्रदा, माधुरी दीक्षित-ऐश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण-प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी से हो रही है। ऐसा कोई दबाव आप भी महसूस करती हैं क्या?
जिन दिग्गज कलाकारों के आपने नाम लिए उनसे हमारी तुलना करना दबाव डालना नहीं बल्कि ये तो सम्मान की बात है। मैं तो तापसी के साथ दोबारा काम करने को लेकर बहुत ही उत्साहित हूं। आगे भी हम साथ में फिल्में करें क्योंकि अच्छे कलाकारों के साथ काम करके वाकई बहुत मज़ा आता है। 




Post a Comment

0 Comments