सीबीएसई 10वीं के अंग्रेजी के पेपर में दो...




सीबीएसई 10वीं के पेपर में टाइपिंग की ग़लती, स्टूडेंट्स को मिलेंगे एक्स्ट्रा 2 मार्क्स
सीबीआई ने अपनी गलती मानते हुए यह फैसला लिया है. सीबीएसई के इस फैसले से छात्रों का राहत मिलने के आसार हैं.






सीबीआई ने अपनी गलती मानते हुए यह फैसला लिया है. सीबीएसई के इस फैसले से छात्रों का राहत मिलने के आसार हैं.




केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीआई) अंग्रेजी के प्रश्‍न पत्र में टाइपिंग की गलती की वजह से हर छात्र को दो अंक अतिरिक्त देगा. सीबीआई ने अपनी गलती मानते हुए यह फैसला लिया है. सीबीएसई के इस फैसले से लाखों छात्रों का राहत मिलने के आसार हैं.

सीबीएसई के साथ विवाद लगातार बना ही हुआ है. पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद अब 10वीं के इंग्लिश के पेपर के एक प्रश्‍न में टाइपिंग की गलती का मामला सामने आया है. सीबीएसई ने अपनी गलती स्‍वीकार करते हुए अब सभी छात्रों को दो अंक अतिरिक्‍त रूप से देने का फैसला किया है. सीबीएसई के इस फैसले से छात्रों को काफी राहत मिलने वाली है.

बता दें सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू हुई थीं और 25 अप्रैल को परीक्षाएं खत्म हुई थीं. इस बीच परीक्षा के दौरान ही इकोनॉमिक्स और मैथ्स के पेपर लीक होने से सीबीएसई को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

इस दिन आएगा रिजल्टअभी तक सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं के नतीजों का ऐलान नहीं किया है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि अगले महीने यानी मई में सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं के रिजल्ट जारी कर देगा.

ये भी पढ़ें-
CBSE पेपर लीक: दिल्ली हाईकोर्ट ने बोर्ड से पूछा- क्यों नहीं कराए गए दोबारा एग्जाम

 




News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए करियर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.






First published: April 20, 2018, 8:46 AM IST


















Post a Comment

0 Comments