जॉब डेस्क, अमर उजाला, Updated Mon, 02 Sep 2019 12:41 PM IST
उत्तर प्रदेश में 51 हजार पुलिसकर्मियों की भर्तियां होने जा रही हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की सरकार आने के बाद पुलिस विभाग में 75 हजार भर्तियां हो चुकी हैं।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश जिले के उरई के कालपी स्थित मंगरौल में पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के उद्घाटन पर सीएम ने पुलिस विभाग की तरीफ करते हुए कहा की सरकार ने प्रदेश पुलिस का चेहरा बदला है। उद्घाटन के दौरान योगी ने यह भी कहा की हमारी सरकार बनी थी, तो प्रदेश के पुलिस विभाग में डेढ़ लाख पद खाली थे। गौरतलब है कि पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय तीन सौ करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है।
यूपी में 23 करोड़ लोगों की सुरक्षा के लिए यह व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। वहीं प्रशिक्षण विद्यालय में पुलिस विभाग को हर परिस्थिति से निकलने की ट्रेनिंग दी जा रही है। पहले की सरकारों से इस विभाग लगभग 18 हजार करोड़ रुपये दिए जाते थे। जिससे अब बढ़ाकर 24 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा की पुलिस विभाग में पहली बार 40 हजार पदों पर भर्तियां हुई हैं। योगी के कहने मुताबिक यह बदलाब उन्हीं लोगों को नजर आएगा, जिनकी नजर एक दायरे तक नहीं हैं।
0 Comments