Up Board Exam 2020, How Many Students To Appear In Highschool Class10 And Inter Class 12 - Up Board 2020:...



ख़बर सुनें





उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने 2020 में होने वाली हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या की जानकारी जारी कर दी है। इसके साथ ही बोर्ड ने यह भी बताया है कि साल 2021 में होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन भी पूरा हो चुका है।

गौरतलब है कि यूपी बोर्ड ने पहले 2020 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 20 अगस्त रखी थी। जबकि 2021 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 25 अगस्त तय की गई थी। लेकिन बाद में राज्य के कई जिलों के बाढ़ से प्रभावित होने के कारण आवेदन और पंजीकरण की तारीख बढ़ा दी गई। ताकि बाढ़ प्रभावित जिलों के बच्चों को भी ये प्रक्रियाएं पूरी करने में सहूलियत हो। इसके बाद बोर्ड ने दोनों प्रक्रियाओं के लिए अंतिम तारीख 5 सितंबर तक बढ़ा दी थी।

अब प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने परीक्षार्थियों के आंकड़े जारी किए हैं। इसके अनुसार, 2020 की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 56,01,034 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें से 30,33,961 परीक्षार्थी हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और 25,67,073 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की परीक्षा में शामिल होंगे।

हाईस्कूल की परीक्षा में 30,12,855 संस्थागत और 21,106 व्यक्तिगत (प्राइवेट) परीक्षार्थियों ने आवेदन प्रक्रिया पूरी की है। जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 24,96,531 संस्थागत और 70,542 प्राइवेट परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है।

ये भी पढ़ें : इसरो सेंटर में छात्र ने पीएम मोदी से पूछा - राष्ट्रपति कैसे बनें? प्रधानमंत्री ने दिया ये जवाब


पिछले साल से कम या ज्यादा हैं परीक्षार्थी


2020 की परीक्षा में शामिल हो रहे कुल परीक्षार्थियों की संख्या 2019 की तुलना में काफी कम है। पिछले साल की तुलना में इस बार 194722 आवेदन कम हुए हैं।

हाईस्कूल में व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की संख्या 2019 की तुलना में कम हुई है। जबकि इंटरमीडिएट में बढ़ी है। 2019 की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के लिए कुल 31,92,587 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 31,69,583 संस्थागत और 23,004 प्राइवेट थे। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 26,03,169 परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ था। इनमें 25,36,432 संस्थागत और 66,737 प्राइवेट स्टूडेंट्स थे।

ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: नकल पर सख्त हुई सरकार तो पांच लाख छात्रों ने छोड़ दी परीक्षा




खास बातें


  • 2020 बोर्ड परीक्षा के लिए पूरी हो गई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के आवेदन की तारीख

  • बोर्ड ने जारी किया परीक्षार्थियों का पूरा आंकड़ा



उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने 2020 में होने वाली हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या की जानकारी जारी कर दी है। इसके साथ ही बोर्ड ने यह भी बताया है कि साल 2021 में होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन भी पूरा हो चुका है।


गौरतलब है कि यूपी बोर्ड ने पहले 2020 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 20 अगस्त रखी थी। जबकि 2021 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 25 अगस्त तय की गई थी। लेकिन बाद में राज्य के कई जिलों के बाढ़ से प्रभावित होने के कारण आवेदन और पंजीकरण की तारीख बढ़ा दी गई। ताकि बाढ़ प्रभावित जिलों के बच्चों को भी ये प्रक्रियाएं पूरी करने में सहूलियत हो। इसके बाद बोर्ड ने दोनों प्रक्रियाओं के लिए अंतिम तारीख 5 सितंबर तक बढ़ा दी थी।

अब प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने परीक्षार्थियों के आंकड़े जारी किए हैं। इसके अनुसार, 2020 की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 56,01,034 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें से 30,33,961 परीक्षार्थी हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और 25,67,073 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की परीक्षा में शामिल होंगे।

हाईस्कूल की परीक्षा में 30,12,855 संस्थागत और 21,106 व्यक्तिगत (प्राइवेट) परीक्षार्थियों ने आवेदन प्रक्रिया पूरी की है। जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 24,96,531 संस्थागत और 70,542 प्राइवेट परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है।

ये भी पढ़ें : इसरो सेंटर में छात्र ने पीएम मोदी से पूछा - राष्ट्रपति कैसे बनें? प्रधानमंत्री ने दिया ये जवाब


पिछले साल से कम या ज्यादा हैं परीक्षार्थी


2020 की परीक्षा में शामिल हो रहे कुल परीक्षार्थियों की संख्या 2019 की तुलना में काफी कम है। पिछले साल की तुलना में इस बार 194722 आवेदन कम हुए हैं।

हाईस्कूल में व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की संख्या 2019 की तुलना में कम हुई है। जबकि इंटरमीडिएट में बढ़ी है। 2019 की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के लिए कुल 31,92,587 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 31,69,583 संस्थागत और 23,004 प्राइवेट थे। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 26,03,169 परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ था। इनमें 25,36,432 संस्थागत और 66,737 प्राइवेट स्टूडेंट्स थे।

ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: नकल पर सख्त हुई सरकार तो पांच लाख छात्रों ने छोड़ दी परीक्षा





Post a Comment

0 Comments