(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
2/6कौन दे रहा है स्कॉलरशिप?

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने इस सत्र के लिए स्कॉलरशिप देने के लिए छात्रों से आवेदन मांगे हैं। (फोटो: aicte-india.org)
3/6कौन कर सकता है अप्लाई?

1- इस स्कॉलरशिप के लिए सिर्फ वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जो GATE/GPAT क्वॉलिफाइड हैं। या
2- जिन छात्रों ने 2019-20 के लिए एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान में एम.टेक या एम.ई या एम.फार्मा या फिर मास्टर्स ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स में दाखिला लिया हो। इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। (फोटो-getty)
4/62 साल तक हर महीने मिलेंगे 12,400 रुपये

इस स्कॉलरशिप में छात्रों को 2 साल के लिए हर महीने 12,400 रुपये की राशि मिलेगी। हो सकता है कि यह राशि छात्रों को कोर्स के पूरा होने तक भी मिले। (फोटो: www.aicte-india.org)
5/6कैसे करें अप्लाई?

1-इसके लिए एआईसीटीई की आधिकारिक वेबसाइट https://www.aicte-india.org पर क्लिक करें।
2- SCHEMES पर क्लिक करें और फिर उसमें Students Developments Schemes पर क्लिक करें।
3- यहां आपको PG Scholarship लिखा दिखेगा। इस पर क्लिक करने पर आपको अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस और फॉर्म दिखेगा। अन्य जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.aicte-india.org/schemes/students-development-schemes
6/6क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए?

फैमिली इनकम सर्टिफिकेट, पिछले क्वॉलिफाइड एग्जाम की मार्कशीट, कोई भी सरकारी पहचान पत्र, स्कूल का पहचान पत्र, ऐडमिशन ऑफर लेटर। बता दें कि यह स्कॉलरशिप छात्रों की जरूरत, मेरिट और इंटरव्यू के आधार पर दी जाएगी। (फोटो-getty)


0 Comments