ram jethmalani passes away interesting facts about indias most popular lawyer- Navbharat Times Photogallery

Web Title:ram jethmalani passes away interesting facts about indias most popular lawyer

(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

1/8

देखें जेठमलानी का पूरा सफर

देखें जेठमलानी का पूरा सफर

पिछले दो हफ्ते से बीमार चल रहे देश के जाने-माने वकील राम जेठमलानी का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह देश के सबसे बेहतरीन वकीलों में से एक माने जाते थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में कई बड़े और हाई प्रोफाइल केस लड़े और उन्‍हें जीता भी। जेठमलानी दिग्गज वकील होने के साथ-साथ केंद्रीय कानून मंत्री भी रहे थे। इस गैलरी के जरिए हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ इंट्रेस्टिंग बातें बता रहे हैं...

2/8

​पाकिस्‍तान में हुआ जन्‍म, पढ़ने में थे तेज

​पाकिस्‍तान में हुआ जन्‍म, पढ़ने में थे तेज

राम जेठमलानी का जन्म पाकिस्तान के शिकारपुर (तब भारत का हिस्सा) में 14 सितंबर 1923 को हुआ था। वह पढ़ने में बेहद मेधावी रहे थे और उन्‍होंने दूसरी, तीसरी और चौथी क्‍लास की पढ़ाई एक साल में ही पूरी कर ली थी। दिलचस्‍प यह है कि उन्‍होंने सिर्फ 13 साल की उम्र में मैट्रिक पास कर लिया था।

3/8

इस वजह से हुआ वकालत की ओर झुकाव

इस वजह से हुआ वकालत की ओर झुकाव

जेठमलानी के पिता बोलचंद गुरमुख दास जेठमलानी और दादा भी वकील थे। शायद यही वजह थी कि उनका झुकाव भी वकालत के पेशे की ओर हुआ। पाकिस्तान बनने के बाद वहां हालात खराब हो रहे थे और राम जेठमलानी अपने एक दोस्त की सलाह पर मुंबई आ गए।







4/8

17 साल में वकालत की डिग्री

17 साल में वकालत की डिग्री

राम जेठमलानी को महज 17 साल की उम्र में वकालत की डिग्री मिल गई थी। वह अपने पहले केस से ही चर्चा में आ गए थे जो 1959 में केएम नानावती बनाम महाराष्ट्र सरकार का था।

5/8

स्‍मगलर्स के लड़े केस

स्‍मगलर्स के लड़े केस

जेठमलानी ने मुंबई और दिल्ली के कोर्ट में कई स्मगलर्स के केस की भी पैरवी की। अपनी दलीलों के दम पर वह ज्यादातर केस में जीतते रहे। 70 और 80 के दशक में वह काफी मशहूर हुए।

6/8

​भारत के सबसे महंगे वकील

​भारत के सबसे महंगे वकील

कहा जाता है कि राम जेठमलानी बेहद जिद्दी स्वभाव के थे। वह किसी भी केस पर काफी मेहनत करते थे। वह आजाद भारत के सबसे महंगे वकीलों में से एक थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी फीस एक करोड़ रुपए तक हो गई थी।

7/8

​इंदिरा गांधी के हत्‍यारों का लड़ा केस

​इंदिरा गांधी के हत्‍यारों का लड़ा केस

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद पूरे देश में कोई भी वकील आरोपियों सतवंत सिंह और केहर सिंह के लिए पैरवी करने को तैयार नहीं था। उस वक्‍त राम जेठमलानी ने ही इस केस को अपने हाथ में लिया था।

8/8

​इन केसों को भी लड़ा

​इन केसों को भी लड़ा

मुंबई के डॉन हाजी मस्तान के कई मुकदमों की राम जेठमलानी ने पैरवी की थी। इसके अलावा वह उपहार सिनेमा अग्निकांड में आरोपी मालिकों अंसल बंधुओं की तरफ से और 2G घोटाले में डीएमके नेता कणिमोझी की तरफ से पेश हुए थे। यही नहीं, चर्चित सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में अमित शाह की तरफ से अदालत में हाजिर होने वाले जेठमलानी ही थे। चारा घोटाले से जुड़े मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का केस भी जेठमलानी ने ही लड़ा। सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के लिए राम जेठमलानी सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर चुके हैं।




FROM WEB

FROM NAVBHARAT TIMES






Post a Comment

0 Comments