पदों की जानकारी
जिन पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। उनमें पीजीटी डिग्री धारक के आठ प्रवक्ता, टीजीटी के आठ सहायक अध्यापक और पीआरटी के पांच प्राइमरी टीचर रखे जाएंगे। जीव विज्ञान, अंग्रेजी, वाणिज्य, इतिहास, गणित, भूगोल, हिन्दी और अर्थशास्त्र के लिए प्राध्यापक, संगीत, पीटीआई (पुरुष) अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी और भूगोल के लिए सहायक अध्यापक रखे जाएंगे।
वेतनमान
प्रवक्ता के लिए अनारक्षित चार, अन्य पिछड़ी जाति दो, अनुसूचित जाति व जनजाति के एक-एक पद हैं। सहायक अध्यापक के लिए अन्य पिछड़ी जाति तीन, अनारक्षित चार, पिछड़ी जाति का एक पद है। प्राइमरी टीचरों में आरक्षित दो, अन्य पिछड़ी जाति दो, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के एक-एक पद हैं। प्रवक्ताओं का मानदेय साढ़े 27 हजार रुपए, सहायक अध्यापक 26 हजार और प्राइमरी टीचर का 21 हजार रुपए होगा।
नौकरिया: 12वीं पास के लिए हाईकोर्ट में वैकेंसी, तुरंत करें आवेदन
चार से छह नवंबर तक इंटरव्यू
संविदा पर शिक्षकों की भर्ती के लिए रेलवे की ओर से साक्षात्कार चार से छह नवंबर तक होंगे। एनसीआर के पीआरओ मनीष कुमार सिंह के मुताबिक अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर साक्षात्कार की तिथि को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। शिक्षकों की इस नियुक्ति में आयु सीमा 18 से 65 वर्ष निर्धारित की गई है।

0 Comments