प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : गूगल
ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर एमएससी (जैम) 2020 के आवेदन की प्रक्रिया निर्धारित तिथि से एक दिन पहले यानी बुधवार से ही शुरू हो गई। पहले पांच सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होनी थी।
इस परीक्षा द्वारा देश भर के आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी बंगलूरू से एमएससी (दो वर्षीय), ज्वाइंट एमएससी-पीएचडी, एमएसपी-पीएचडी ड्यूअल डिग्री, एमएससी-एमएस (रिसर्च)/पीएचडी ड्यूअल डिग्री सहित अन्य पोस्ट डॉक्टरल कोर्स में दाखिला मिलता है।
परीक्षा नौ फरवरी 2020 को देशभर में एक साथ आईआईटी कानपुर आयोजित करेगी। 20 मार्च को परिणाम घोषित होगा। आठ अक्तूबर तक छात्रों को आवेदन का मौका दिया जाएगा। परीक्षा ऑनलाइन होगी। छात्र jam.iitk.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं और अन्य जानकारी ले सकते हैं।
शुल्क का भी निर्धारण
वर्ग एक टेस्ट पेपर के लिए दो टेस्ट पेपर के लिए
एससी,एसटी, पीडब्ल्यूडी, छात्राएं 750 1050
सामान्य, ओबीसी व अन्य वर्ग के लिए 1500 2100
बायोलॉजिकल साइंस की नहीं होगी परीक्षा
जैम 2020 में इस बार केवल छह विषयों के लिए परीक्षा होगी। इसमें बायोलॉजिकल साइंस को हटा दिया गया है। पहले सात विषयों की परीक्षा होती थी। इनमें मल्टीपल ज्वाइस, मल्टीपल सेलेक्ट और न्यूमेरिकल आंसर टाइप सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी।
ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर एमएससी (जैम) 2020 के आवेदन की प्रक्रिया निर्धारित तिथि से एक दिन पहले यानी बुधवार से ही शुरू हो गई। पहले पांच सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होनी थी।
इस परीक्षा द्वारा देश भर के आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी बंगलूरू से एमएससी (दो वर्षीय), ज्वाइंट एमएससी-पीएचडी, एमएसपी-पीएचडी ड्यूअल डिग्री, एमएससी-एमएस (रिसर्च)/पीएचडी ड्यूअल डिग्री सहित अन्य पोस्ट डॉक्टरल कोर्स में दाखिला मिलता है।
परीक्षा नौ फरवरी 2020 को देशभर में एक साथ आईआईटी कानपुर आयोजित करेगी। 20 मार्च को परिणाम घोषित होगा। आठ अक्तूबर तक छात्रों को आवेदन का मौका दिया जाएगा। परीक्षा ऑनलाइन होगी। छात्र jam.iitk.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं और अन्य जानकारी ले सकते हैं।
शुल्क का भी निर्धारण
वर्ग एक टेस्ट पेपर के लिए दो टेस्ट पेपर के लिए
एससी,एसटी, पीडब्ल्यूडी, छात्राएं 750 1050
सामान्य, ओबीसी व अन्य वर्ग के लिए 1500 2100
बायोलॉजिकल साइंस की नहीं होगी परीक्षा
जैम 2020 में इस बार केवल छह विषयों के लिए परीक्षा होगी। इसमें बायोलॉजिकल साइंस को हटा दिया गया है। पहले सात विषयों की परीक्षा होती थी। इनमें मल्टीपल ज्वाइस, मल्टीपल सेलेक्ट और न्यूमेरिकल आंसर टाइप सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी।
0 Comments