एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Sun, 08 Sep 2019 11:46 AM IST
ख़बर सुनें
अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने का रविवार को अंतिम दिन है। इसके लिए आपको अमर उजाला फाउंडेशन की वेबसाइट https://foundation.amarujala.com/ या फिर ‘अमर उजाला’ की वेबसाइट https://www.amarujala.com पर या फिर लिंक https://www.amarujala.com/atul-maheshwari-chhatravritti-2019 पर जाकर फॉर्म भरना होगा। फॉर्म में मांगी गईं सभी जानकारियां देना अनिवार्य होगा।
महत्वपूर्ण तिथि :
- फॉर्म रविवार रात 12 बजे तक ही भरे जाएंगे।
लिखित परीक्षा विभिन्न शहरों में तय परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन होगी। फॉर्म भरते समय लिखित परीक्षा के लिए विद्यार्थी अपनी सुविधा के अनुसार शहर का चयन कर सकेंगे। इसके लिए 52 शहरों का विकल्प फॉर्म में दिया गया है। पिछली बार की तरह ही इस बार नौवीं और दसवीं के प्रादेशिक बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए 30-30 हजार रुपये की 18 छात्रवृत्तियां और 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए 50-50 हजार रुपये की 18 छात्रवृत्तियां दी जाएंगी।
आवेदकों के लिए पात्रता :
- प्रादेशिक शिक्षा बोर्ड से नौवीं से 12वीं कक्षा तक में पढ़ने वाले छात्र ही परीक्षा में बैठ सकेंगे। पिछली वार्षिक परीक्षा में न्यूनतम 60 फीसदी अंक पाने वाले वे विद्यार्थी ही पात्र होंगे। साथ ही आवेदकों के परिवार की वार्षिक आय डेढ़ लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
इनमें से किसी भी लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भरें-

0 Comments