Apsbcl Recruitment 2019 Know How To Apply For Assistant Stores And Assistant Accounts Officer Posts -...



जॉब डेस्क, अमर उजाला, Updated Sun, 08 Sep 2019 12:53 PM IST


आंध्र प्रदेश स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (APSBCL) में कई पदों पर भर्तियों के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। आपको बता दें कि ये भर्ती सहायक स्टोर अधिकारी और सहायक लेखा अधिकारी के 172 पदों पर होने जा रही हैं। उम्मीदवारों के लिए पदों पर 10 सितंबर, 2019 निर्धारित गई है। बता दें कि इन पदों के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 40 साल निर्धारित की गई है। इस नौकरी से संबंधित जानकारी के लिए अगली स्लाइड देखें। 




Post a Comment

0 Comments